डाबरा समाचार 24
रिपोर्टर-शमसुद्दोहा
गोरखपुर। पीपीगंज 14 वर्षीय माध्यमिक मंडल स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता सम्पन्न बापू इंटर कालेज के खेल मैदान पर आज गोरखपुर मंडल के तीन जिला के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें पहला मैच देवरिया बनाम कुशीनगर के बीच सेमी फाइनल मैच खेला गया जिसमें कुशीनगर ने देवरिया जिला को तीन,शून्य गोल से हराकर के फाइनल में प्रवेश किया। इसके पूर्व मंडल की महराजगंज टीम के न आने से लाट्री द्वारा गोरखपुर को वाक ओवर दे दिया गया गोरखपुर जिले की टीम पहले से ही फाइनल में प्रवेश कर मैदान में बैठी थी उसके बाद गोरखपुर और कुशीनगर के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें गोरखपुर ने कुशीनगर को एकतरफा फुटबाल मुकाबले में चार,शून्य गोल के अन्तर से हराकर फाइनल मैच जीत लिया ।14 वर्षीय माध्यमिक मंडल स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक जावेद कमाल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डाक्टर बृजेश यादव, वरिष्ठ प्रवक्ता कैप्टन संजय कुमार सिंह, देवरिया से चलकर आए विपिन बिहारी यादव,वी.राम शरण यादव ,कुशीनगर से चलकर आए शारीरिक शिक्षक अंशुमान पांडे एवं गोरखपुर जिला के शारीरिक शिक्षक और तहसील प्रभारी चन्द्रेश एवं सतीश चंद्र शुक्ला और संपूर्णानन्द उपाध्याय, जगदीश प्रसाद उपस्थित रहे। मैच के निर्णायक रहे अंशुमान पांडे,सतीश चंद शुक्ला संपूर्णानन्द उपाध्याय,जगदीश प्रसाद और आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत शारीरिक व्यायाम शिक्षक अरविन्द यादव ने किया।
डा सौरभ बने ग्लोबल नेशन ओपन यूनिवर्सिटी अमेरिका के उपाध्यक्ष
डा सौरभ बने ग्लोबल नेशन ओपन यूनिवर्सिटी अमेरिका के उपाध्यक्ष अमेरिका तक चमका गोरखपुर का प्रकाश गोरखपुर सर्व धर्म सद्भाव एवम मानवता का संदेश देने वाली विश्व प्रसिद्ध संस्था धरा धाम इंटरनेशनल के प्रमुख एवम मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि संत श्री डा सौरभ को ग्लोबल इंटरनेशनल ओपन यूनिवर्सिटी अमेरिका का अध्यक्ष प्रो. डा एलेन पीच […]