गोरखपुर, 01 फरवरी, 2024: पूर्वाेत्तर रेलवे की महिला हैंडबॉल खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण 28 से 31 जनवरी, 2024 तक सांगली, महाराष्ट्र में आयोजित 35वें हैंडबॉल फेडरेशन कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय रेलवे महिला हैंडबॉल टीम ने राजस्थान को एकतरफा मुकाबले में 26-14 से पराजित कर चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। इसके अतिरिक्त 02 से 05 फरवरी, 2024 तक जयपुर में आयोजित होने वाली सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप-2024 के लिये रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने 30 पहलवानों सहित 50 सदस्यी कुश्ती दल की घोषणा की है, जिसमें पूर्वाेत्तर रेलवे के दो पुरुष पहलवान आसू एवं रोहित यादव तथा दो महिला पहलवान अंकुश एवं मानसी का चयन भारतीय रेल की टीम में किया गया है। टीम के कोच की जिम्मेदारी पूर्वाेत्तर रेलवे के युवा कोच श्री जितेंद्र सिंह को दी गई है। वर्तमान में, श्री सिंह सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में रेलवे के पहलवानों एवं बाहर से आने वाले बच्चों को कुश्ती का प्रशिक्षण देते हैं।
ज्ञातव्य है कि सांगली में आयोजित इस फेडरेशन कप में पूर्वाेत्तर रेलवे की 06 हैंडबॉल खिलाड़ी नीना, मोनिका, सृष्टि अग्रवाल, सुषमा, ज्योति एवं प्रिया भारतीय रेलवे हैंडबॉल टीम का प्रतिनिधित्व कर रही थी। पूर्वोत्तर रेलवे के हैंडबॉल टीम के कोच श्री अरविन्द कुमार यादव को इस प्रतियोगिता हेतु भारतीय रेलवे महिला हैंडबॉल टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया था, जिन्होंने टीम के साथ प्रतिभाग कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।
पूर्वाेत्तर रेलवे हैंडबॉल खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा कुश्ती खिलाड़ियों का चयन भारतीय रेल की टीम में होने पर पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के अध्यक्ष श्री श्रीश चन्द्र श्रीवास्तव, महासचिव/नरसा श्री पंकज कुमार सिंह, हैंडबॉल/सचिव श्री कृष्ण चन्द्र सिंह, कुश्ती/सचिव श्री जय प्रकाश सिंह तथा सहायक क्रीड़ा अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने बधाई एवं शुभकामनायें दी। कुश्ती खिलाड़ियों के चयन से पूर्वोत्तर रेलवे के अन्य कुश्ती खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।
फोटो परिचय- फोटो संख्या …..- विजेता ट्राफी के साथ पूर्वोत्तर रेलवे की खिलाड़ी।
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-02
गोरखपुर, 01 फरवरी, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य कारणों से 15004/15003 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा।
शार्ट टर्मिनेशन-
– गोरखपुर से 01 फरवरी, 2024 को चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस प्रयागराज जं. स्टेशन पर यात्रा समाप्त कर रही है।
शार्ट ओरिजनेशन-
– कानपुर अनवरगंज से 02 फरवरी, 2024 को चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस प्रयागराज जं. स्टेशन से चलाई जायेगी।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वाेत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-03
गोरखपुर, 01 फरवरी, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा बहराइच-नानपारा-नेपालगंज रोड मीटर गेज खंड के आमान परिवर्तन कार्य के कारण 10 फरवरी, 2024 से अगली सूचना तक बन्द होने के कारण निम्नलिखित गाड़ियाँ संशोधित समयानुसार निम्नवत चलेंगी।
05356 मैलानी-नानपारा अनारक्षित विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार मैलानी से 07.20 बजे प्रस्थान कर भीरा खेरी से 07.52 बजे, पलिया कलां से 08.14 बजे, दुदवा से 08.38 बजे, बेलरायां से 09.43 बजे, तिकुनियाँ से 10.10 बजे, खैरटिया बाँध रोड से 10.33 बजे, मंझरा पूरब से 10.53 बजे, बिछिया से 11.32 बजे, निशानगाड़ा से 12.02 बजे, मुर्तिहा से 12.30 बजे, ककरहा रेस्ट हाउस से 13.09 बजे, मिहिंपुरवा से 13.34 बजे, गाय घाट हाल्ट से 13.44 बजे तथा रायबोझा से 14.02 बजे छूटकर नानपारा 14.45 बजे पहुँचेगी।
05362 मैलानी-नानपारा अनारक्षित विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार मैलानी से 08.50 बजे प्रस्थान कर भीरा खेरी से 09.22 बजे, पलिया कलां से 09.44 बजे, दुदवा से 10.06 बजे, बेलरायां से 11.12 बजे, तिकुनियाँ से 11.32 बजे, खैरटिया बाँध रोड से 11.47 बजे, मंझरा पूरब से 12.15 बजे, बिछिया से 13.27 बजे, निशानगाड़ा से 13.56 बजे, मुर्तिहा से 14.19 बजे, ककरहा रेस्ट हाउस से 14.50 बजे, मिहिंपुरवा से 15.14 बजे, गाय घाट हाल्ट से 15.25 बजे तथा रायबोझा से 15.42 बजे छूटकर नानपारा 16.25 बजे पहुँचेगी।
05320 मैलानी-बिछिया अनारक्षित विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार मैलानी से 06.05 बजे प्रस्थान कर भीरा खेरी से 06.37 बजे, पलिया कलां से 07.02 बजे, दुदवा से 07.26 बजे, बेलरायां से 08.33 बजे, तिकुनियाँ से 08.58 बजे, खैरटिया बाँध रोड से 09.13 बजे तथा मंझरा पूरब से 09.35 बजे छूटकर बिछिया से 10.30 बजे पहुँचेगी।
05355 नानपारा-मैलानी अनारक्षित विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार नानपारा से 11.00 बजे प्रस्थान कर रायबोझा से 11.19 बजे, गाय घाट हाल्ट से 11.29 बजे, मिहिंपुरवा से 11.40 बजे, ककरहा रेस्ट हाउस से 12.03 बजे, मुर्तिहा से 12.35 बजे, निशानगाड़ा से 12.57 बजे, बिछिया से 13.32 बजे, मंझरा पूरब से 14.12 बजे, खैरटिया बाँध रोड से 14.31 बजे, तिकुनियाँ से 14.55 बजे, बेलरायां से 15.14 बजे, दुदवा से 16.30 बजे, पलिया कलां से 16.51 बजे तथा भीरा खेरी से 17.13 बजे छूटकर मैलानी 17.55 बजे पहुँचेगी।
05361 नानपारा-मैलानी अनारक्षित विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार नानपारा से 06.45 बजे प्रस्थान कर रायबोझा से 07.04 बजे, गाय घाट हाल्ट से 07.14 बजे, मिहिंपुरवा से 07.25 बजे, ककरहा रेस्ट हाउस से 07.48 बजे, मुर्तिहा से 08.20 बजे, निशानगाड़ा से 08.42 बजे, बिछिया से 09.02 बजे, मंझरा पूरब से 09.40 बजे, खैरटिया बाँध रोड से 09.59 बजे, तिकुनियाँ से 10.15 बजे, बेलरायां से 11.07 बजे, दुदवा से 12.22 बजे, पलिया कलां से 12.44 बजे तथा भीरा खेरी से 13.06 बजे छूटकर मैलानी 13.45 बजे पहुँचेगी।
05319 बिछिया-मैलानी अनारक्षित विशेष गाड़ी संशोधित समयानुसार बिछिया से 11.45 बजे प्रस्थान कर मंझरा पूरब से 12.20 बजे, खैरटिया बाँध रोड से 12.39 बजे, तिकुनियाँ से 13.00 बजे, बेलरायां से 13.20 बजे, दुदवा से 14.30 बजे, पलिया कलां से 14.55 बजे तथा भीरा खेरी से 15.27 बजे छूटकर मैलानी 16.10 बजे पहुँचेगी।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-04
गोरखपुर 01 फरवरी, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 15013/15014 जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस का ओसियाँ स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर पूर्व में दिये गये ठहराव अवधि का विस्तार कर 31 जुलाई, 2024 तक किया गया है।
15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस 07.02 बजे ओसियाँ स्टेशन पहुँचकर 07.04 बजे प्रस्थान करती है। इसी प्रकार 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस 17.50 बजे ओसियाँ स्टेशन पहुँचकर 17.52 बजे प्रस्थान करती है।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-05
गोरखपुर, 01 फरवरी, 2024: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।
इसी क्रम में 31 जनवरी, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल एवं अपराध आसूचना शाखा, गोण्डा द्वारा रेलवे स्टेशन गोण्डा के पूर्वी यार्ड से रेल सम्पत्ति की चोरी करने वाले 02 शातिर चोर को रेल सम्पत्ति के साथ गिरफ्तार किया गया।
30 जनवरी, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, मऊ द्वारा बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन से यात्री का छूटा एक बैग बरामद कर मऊ पोस्ट पर जमा किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया। 29 जनवरी, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा गाड़ी संख्या-12791 से यात्री का छूटा सामान बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर सामान को उसे सुपुर्द किया गया। 31 जनवरी, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, छपरा द्वारा गाड़ी संख्या-14008 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद कर छपरा पोेस्ट पर जमा किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया। 23 जनवरी, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल, मनकापुर द्वारा गाड़ी संख्या-19037 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद कर मनकापुर पोस्ट पर जमा किया गया। 31 जनवरी, 2024 को यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया। 31 जनवरी, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, लखनऊ से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, लखनऊ जं. द्वारा गाड़ी संख्या-15203 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद कर लखनऊ जं. पोस्ट पर जमा किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया। 30 जनवरी, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस बलिया तथा रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी द्वारा गाड़ी संख्या-15716 से 18 लावारिस बैग तथा 400 दुर्लभ प्रजाति के जीवित कछुए बरामद कर वन जीव संरक्षण विभाग को सुपुर्द किया गया।
(पंकज कुमार सिंह)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
सम्पादक/ब्यूरो प्रमुख, गोरखपुर।
18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवक , युवतियों का वोटर लिस्ट में जोड़ा जाए नाम
*विकलांग ,वीआईपी वोटरों किया जाए चिन्हित_ ज्वाइंट मजिस्ट्रेट* *18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवक , युवतियों का वोटर लिस्ट में जोड़ा जाए नाम* गोरखपुर।सदर तहसील सभागार में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी सदर तहसील अंतर्गत विधानसभा ग्रामीण, शहर विधानसभा पिपराइच विधान सभा और आशिक कैंपियरगंज विधानसभा के सुपरवाइजर के साथ बैठक कर […]