सोनू निगम और भूषण कुमार ने पुरानी दुश्मनी भुलाकर फिर से काम करने पर राजी हो गए हैं। उनके बीच विवाद तब सामने आया जब 2020 में सोनू निगम ने एक वीडियो पोस्ट कर इंडस्ट्री के ‘म्यूजिक माफिया’ का जिक्र किया।
सोनू निगम और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के बीच फिर से दोस्ती हो गई है। करीब 3 साल पहले सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर भूषण कुमार पर निशाना साधा था। उस वक्त भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला ने उनका जवाब दिया था। अब ऐसा लग रहा है कि दोनों ने पुराने विवाद भुला दिए हैं। सोनू निगम ने अपने करियर के कई हिट गाने टी-सीरीज के साथ गाए हैं। जब सिंगर से भूषण कुमार के साथ फिर से दोस्ती के बारे में सवाल पूछा गया तो उनका कहना था कि इसे मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।
सोनू निगम और भूषण कुमार ने इस विवाद को खत्म करने की पहल की। हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि यह सुलह पिछले साल ‘लाल सिंह चड्ढा’ से पहले हुई थी। सूत्र ने कहा, ‘आमिर खान लाल सिंह चड्ढा के एक गाने (मैं की करां) के लिए केवल सोनू की आवाज चाहते थे, जिसका म्यूजिक टी-सीरीज के पास था। भूषण कुमार ने दिल बड़ा किया और उन्होंने मिलने और बात करने का फैसला किया। उन्होंने फैसला किया कि जो बीत गया उसे भूल जाएं। साथ ही वह शहजादा के लिए सोनू निगम के साथ काम करने पर सहमत हो गए। शहजादा को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया और संगीत प्रीतम का थाा। सोनू निगम ने टाइटल ट्रैक गाया था। अब चीजें ठीक हैं। यही नहीं भूषण कुमार की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म आदिपुरुष में भी उन्होंने गाना गाया था। अन्य गायकों के सााथ सोनू निगम ने जय श्री राम कवर में शामिल होने के लिए सहमति दी।’
जब इस बारे में सोनू निगम से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। आखिर में शांति और प्यार ही कायम रहना चाहिए।’
भूषण कुमार पर साधा था निशाना
साल 2020 में सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में ‘म्यूजिक माफिया’ का जिक्र किया। उन्होंने नाम तो नहीं लिखा लेकिन माना गया कि उन्होंने भूषण कुमार की तरफ इशारा किया है। इसके बाद एक अन्य वीडियो में सोनू ने भूषण कुमार का नाम लेते हुए कहा कि ‘गलत इंसाान से पंगा ले लिया है।’ उन्होंने भूषण कुमार पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या उन्हें अबू सलेम और मॉडल अनुपमा कुवर उर्फ मरीना कुवर याद हैं, जिन्होंने भूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। जवाब में भूषण की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने एक वीडियो रिलीज कहा कि सोनू अंडरवर्ल्ड से जुड़े थे। उनके करियर को बनाने का श्रेय उनके ससुर गुलशन कुमार को जाता है।
*ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने सेवा नियमावली,पदोन्नति एवं पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन*
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर-शमसुद्दोहा गोरखपुर । 24 जून शनिवार को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष के आह्वान पर जिला अध्यक्ष रमेश कुमार भारती के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी मुख्य गेट के सामने पंत पार्क से एक विशाल पुरानी पेंशन अधिकार यात्रा निकाली गई।जो जिला अधिकारी मुख्यालय पर पद यात्रा […]