मनोज मिश्र संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र महुआपार के रामपुर गढ़वा गांव के रहने वाले स्व- वीरेंद्र प्रताप शाही की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर कंबल वितरण किया गया गरीबों में, भाजपा नेत्री अस्मिता चंद के हाथों से कम्बल वितरण कर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जिसमें अस्मिता चंद के सहयोगी देवेन्द्र प्रताप चंद, संतोष शुक्ला साथ में मौजूद रहे। अस्मिता चंद हर जगह गरीबों की मदद में मौजूद रहती हैं पूरे गोरखपुर जिला में और उनका समाज में सर्व सम्मान है। महिलाओं के मदत में हर जगह पहुंची रहती है और महिला भी इनका सर्व सम्मान करती हैं। भाजपा नेत्री अस्मिता चंद स्व- वीरेंद्र प्रताप शाही के पुण्यतिथि पर सभी जनता जनार्दन को अपने वचनों से संबोधित की,, अस्मिता चंद की बातों से संतुष्ट होकर लोगों ने तालियों से स्वागत किया। पुण्यतिथि के इस अवसर पर नरेंद्र प्रताप शाही,सुरेंद्र प्रताप शाही, सत्येंद्र प्रताप शाही, शैलेंद्र प्रताप शाही, संजीव शाही, सुशील शाही(झब्लू), रजत शाही, निखिल शाही, अंगद शाही, रानू शाही, श्रवण शाही,मंजीत शाही, रमेश शाही, अतुल शाही,बबलू शाही व समस्त ग्रामवासी इस मौके पर मौजूद रहे।
बड़हलगंज मुक्तिपथ पर पहुंच करके राजन महाराज ने किया पौधारोपण
मनोज मिश्र संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर ।।जनपद गोरखपुर क्षेत्र के बड़हलगंज: नगर के नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में हनुमान सेवा समिति के तत्वाधान में श्रीराम कथा का रसपान कराने पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक संत राजन महाराज ने शनिवार की सुबह बड़हलगंज के ऐतिहासिक लक्ष्मीनारायण व जलेश्वरनाथ मंदिर का दर्शन करने के पश्चात मानव काया के […]