युवक कि सर्प दंश से हुईं मौत
नगर पंचायत गोला गोरखपुर
नगर पंचायत गोला बर्राह वार्ड नंबर 10 के निवासी सुनील कुमार पुत्र हरदेव प्रसाद को शनिवार रात्रि को करीब 10:00 बजे सांप ने काट लिया लेकिन सुनील और परिवार जनों को नहीं पता चला क्यों कि उस वक्त वहा पर एक चूहा भागता हुआ देखा गया लेकिन सुबह में हालत खराब होने पर गोला समुदाय स्वास्थ केन्द्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद भी स्थिति में सुधार न होने पर उसको दोहरीघाट ले जाया गया वहां पर भी हालत नहीं सुधरने पर मऊ ले गए मऊ से फिर गोरखपुर किसी अस्पताल पर ले गए पर आज दिन मे 1:00 बजे उनका देहांत हो गया सुनील कुमार बेहद गरीब परिवार से था जो कि वह बर्राह चौराहे पर अंडा की दुकान चलाकर अपना और अपनी पत्नी और दो बच्चों का जीविकोपार्जन करता था बच्चो की उम्र 6 वर्ष और 8 वर्ष के है उनका भरण पोषण करता था इसके परिवार की माली हालत ठिक नहीं है स्थिति चिंताजनक है।
गोरखपुर एसएसपी ने किया पुलिस चौकी भवन का लोकार्पण
गोरखपुर एसएसपी ने किया पुलिस चौकी भवन का लोकार्पण खजनी ज्येष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 गौरव ग्रोवर द्वारा मंगलवार को क्षेत्र के हरनहीं पुलिस चौकी के नवनिर्मित कार्यालय भवन का वैदिक मंत्रोचार के बीच फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इस कार्यालय भवन में आज से कामकाज शुरू हो जाने से चौकी पर तैनात पुलिस […]