अनियंत्रित ट्रैक्टर कार से टकराई दो लोग घायल
गोला गोरखपुर
गोला थाना क्षेत्र के सेमरी रोड सड़क मार्ग पर स्थित हरिजन बस्ती के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक सवार कार को शाम करीब 8:00 बजे टकरा गई। ट्रैक्टर की गति तेज होने के कारण कार सवार दो ब्यक्ति की घटनास्थल पर ही गंभीर रूप से चोटिल हो गए ।घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला पर पहुचाया गया।जहा इलाज चल रहा है । मौके पर पहुची पुलिस ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है।बताते चलें कि गोला सड़क मार्ग से सेमरी मार्ग की तरफ से तीब्र गति से आ रही ट्रैक्टर चालक सियाराम गुप्ता चौकड़ी गांव निवासी की ट्रैक्टर सेमरी के समीप अधिवक्ता अष्टभुजा भट्ट कौवाडील निवासी कार् सवार को टक्कर मार दिया । कार में सवार गोला थाना क्षेत्र के अष्टभुजा कोवाडिल गांव निवासी 30 वर्ष वर्षीय अधिवक्ता अष्टभुजा और उनकी पत्नी की घटनास्थल पर गंभीर चोटे आई जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला उपचार के लिए भेजा पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुटी रही
भाजपा नेत्री ने सहारा श्री सुब्रत राय के निधन पर शोक व्यक्त किया।
महताब खान/डाबरा समाचार/गोरखपुर 15 नवम्बर, भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री चित्रा देवी ने सहारा श्री मा. सुब्रत राय के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से मैं काफी मर्माहत हु। ईश्वर उनके परिवार को दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करे। देश ने एक सर्वाधिक अद्ययनशील बौद्धिक पूरी […]