*तीन दिवसीय मुआथाई चैंपियनशिप में गोरखपुर मंडल चार गोल्ड प्राप्त किया*
रिपोर्ट / मिन्हाज सिद्दीकी
गोरखपुर ।पैंथियन गेम फेस्टिवल के अंतर्गत दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित दिनांक 19/12/2023 से 21/12/2023 तक तीन दिवसीय मुआ थाई चैंपियनशिप में गोरखपुर मंडल (उत्तर प्रदेश) से अलग-अलग भार वर्ग के चार एथलीट अमन कुमार, आयुष दास ,आर्यन कुमार ,विकास कुमार ने अपने कला का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। 30 से 35 kg भार वर्ग में विकास कुमार ने हर्षित नायर (छत्तीसगढ़) को पराजित कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया । 40 से 45 kg भार वर्ग में आयुष दास ने हेमानंदन साहू (हरियाणा) को पराजित कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 45 से 48 kg भार वर्ग में आर्यन कुमार ने बिरजू मचौवा( कर्नाटक) को पराजित कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 35 से 40 केजी भार वर्ग में अमन कुमार ने कृष्ण प्रताप सिंह (झारखंड )को पराजित कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।इन चारों एथलीट ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर गोरखपुर मंडल का मान बढ़ाया टीम कोच विजय भास्कर एवं टीम के मुख्य कोच कबीर तथा गोरखपुर मंडल के मुआ थाई के जनरल सेक्रेटरी दीप मौर्य के नेतृत्व में यह गौरव हासिल हुआ। शैक्षिक संगठन आकाशदीप लखनऊ के सचिव मनु शास्त्री ने सभी एथलीट को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।आकाशदीप संस्था के सभी सदस्य द्वारा सभी एथलीट एवं कोच का गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर स्वागत एवं सम्मान किया गया।
बाल बाल बचा चालक खड़े ट्रक पर गिरा पेड़
नगर पंचायत गोला बाल बाल बचा चालक खड़े ट्रक पर गिरा पेड़ गोला गोरखपुर गोला कस्बा विजय आईटीआई के सामने खड़ी टेलर के ऊपर रविवार सुबह राम जानकी मार्ग एनएच सड़क पर खड़े ट्रक के ऊपर अपने आप एक पेड़ गिर गया। इस हादसे में ट्रक में बैठा चालक बाल-बाल बच गया, जानकारी के […]