गोला गोरखपुर
बड़ी खबर – बताते चलें कि गोला थाना क्षेत्र के देवकली ग्राम वार्ड नंबर 15 जो गोला नगर पंचायत के विस्तार क्षेत्र में आता है आज सुबह बहुत ही दर्दनाक घटना देखने को मिल रही है जिसमें इंद्र बहादुर मौर्य अपने दो बच्चे और पत्नी सहित आत्महत्या कर लिया | प्राप्त सूत्रों के अनुसार स्वर्गीय श्याम बिहारी मौर्य के पुत्र इंद्र बहादुर मौर्या कर्ज दारों से उबकर यह कदम उठाया होगा ऐसा बताया जा रहा है | इंद्र बहादुर मौर्या जो सब्जी बेचने का काम करते थे उनकी पत्नी सहित दो बच्चे जो लगभग बच्चों का उम्र 8 से 10 साल बताया जा रहा है आज सुबह कुछ लोगों ने देखा कि उनके घर से धुंआ निकल रहा है तो जानने का प्रयत्न किया और दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण जब तक लोग दरवाजा तोड़कर अंदर जाते हैं तब तक चारों जिंदगी समाप्त हो चुकी थी|सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है कि देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि पहले दरवाजा बंद करके अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को मारने के बाद खुद को आग के हवाले कर दिया चुकी कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था और रसूखदार आए दिन परेशान कर रहे होंगे जिसके चलते उसने यह कदम उठाया होगा ऐसा लोगों का कहना है| कयास कुछ भी लगाया जाए लेकिन सच तो यह है कि दो मासूम जिंदगी के साथ साथ पति पत्नी सहित चार जिंदगी अकाल मृत्यु को प्राप्त हो गए | खबर मिलते ही गोला थाना प्रभारी मय फोर्स सहित आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं |
चकरी योगाश्रम मंदिर के बरामदा का हुआ शिलान्यास -109 खम्भे और 11 गुमब्दों का होगा निर्माण
गुठनी सीवान,चकरी सिद्ध गुफा योगाश्रम पर पूर्व से निर्मित विशाल व भब्य मंदिर के बरामदे का शिलान्यास रविवार कों सुबह किया गया।सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम के महंत सह सनातन धर्म परिषद के उत्तर बिहार के अध्यक्ष रघुनाथ दास नें बताया की मंदिर के चारो तरफ से बरामदे का शिलान्यास कार्य रविवार के सुबह में रविपुष्य […]