– कौडीराम-गोला मार्ग हुआ दर्दनाक हादसा।
– कौड़ीराम से गोला की तरफ जा रही तेज रफ्तार जीप UP53T0848 और पैशन प्रो बाइक UP53BS5255 की हुई टक्कर।
– बाइक और जीप के टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, एक गंभीर।
जानीपुर- कौड़ीराम-गोला मार्ग पर डड़वा चौराहे से 100 मीटर उत्तर तेज गति से आ रही जीप ने बाइक में पीछे से ठोकर मार दी। जिसमे बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि दूसरा युवक एम्बुलेंस से सीएचसी गोला लाया गया। जहाँ डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक का नाम ग्राम चिलवा निवासी संजीत कुमार पुत्र धर्मेन्द्र कुमार (18) और गंभीर रूप से घायल गोलू ऊर्फ राजाराम पुत्र जयलोकी (19) वर्ष जो चिलवा अपने मामा के गांव पर ही रहता था। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। दोनो युवक मंगलवार को डाँड़ी दवा लेने गए और लौटते समय करीब 10:30 बजे डड़वा चौराहे से 100 मीटर उत्तर बाइक में जीप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे संजीत की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस ने संजीत के शव को कब्जे में लेकर पीएम कराने के लिए भेज दी। और प्राप्त प्रार्थना पर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा गोरखपुर की आपात बैठक संपन्न ।
डाबरा समाचार 24 गोरखपुर,उत्तर प्रदेश। गोरखपुर 7 फरवरी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की आपात बैठक पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर परिषद के अध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इसका संचालन परिषद के मंत्री अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने किया। कर्मचारी संघ ने कहा कि देश के 84 लाख एनपीएस कर्मचारियों का पैसा केंद्र […]