मनोज मिश्रा संवाददाता डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र ग्राम- भटनीपार खुर्द के निवासी युवा समाजसेवी- रोहित मिश्र द्वारा सिद्धपिठ मदरिया मंदिर प्रांगण में मंदिर के महंत- श्रीशदास महाराज के अध्यक्षता में रोहित मिश्र अपने स्व-पिता एवं माता की 24 वीं पुण्यतिथि पर उनके स्मृति में विगत वर्षों के भाँति इस वर्ष भी जरूरतमंदो में कम्बल वितरण किये तथा साथ में ग्रामप्रधान- राघवेंद्र दूबे, ग्रामप्रधान-महेन्द्र शर्मा,दिलीप मिश्र,अंजनी शुक्ल,रिंकु मिश्र,मोनु तिवारी,राहुल शर्मा,पंकज दुबे,विजय मौर्य क्षेत्र के तमाम लोग मौके पर उपस्थित रहे।।
जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
डाबरा समाचार 24 गोरखपुर।वीर बहादुर सिंह राजकीय महाविद्यालय कैम्पियरगंज, गोरखपुर में जी-20 शिखर सम्मेलन के परिप्रेक्ष्य में कार्यशाला, योग कार्यक्रम और निबन्ध लेखन, रंगोली तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कला, विज्ञान और वाणिज्य तीनों संकायों के अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में बी०एस-सी० तृतीय वर्ष की छात्रा साधना […]