*प्रधानमंत्री जीवन रक्षक पदक से राज्यपाल द्वारा सम्मानित, एनडीआरएफ के बचाव कर्ता सत्यजीत*
*गोरखपुर*:-66 वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट 2022- 23 का आयोजन लाल परेड ग्राउंड पुलिस मुख्यालय भोपाल में 17 फरवरी को मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल श्री मनु भाई पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । इस समारोह में एनडीआरएफ में कार्यरत सिपाही सत्यजीत को प्रधानमंत्री जीवन रक्षक पदक से सम्मानित किया गया।
2019 में सूरजकुंड गोरखपुर में दीप उत्सव का आयोजन था वहां पर निरीक्षक गोपी गुप्ता के नेतृत्व में एनडीआरएफ की एक सब टीम तैनात थी, दीप उत्सव उद्घाटन के उपरांत 15 वर्षीय बालिका का दीप जलाते समय पैर फिसल जाने के कारण सूरजकुंड में गिर गई और डूबने लगी, सिपाही सत्यजीत अपने ड्यूटी के दौरान चौकन्ना थे और बिना समय गवाएं सूरजकुंड में कूद गए और बालिका को सुरक्षित बाहर निकाल लाए, दीप उत्सव कमेटी के द्वारा सत्यजीत और पूरी टीम को सम्मानित किया गया था।
उपयुक्त कार्य हेतु इनका नाम 11वीं एनडीआरएफ वाराणसी के कमांडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री जीवन रक्षक पदक के लिए दिल्ली हेड क्वार्टर भेजा गया था जो प्रधानमंत्री जीवन रक्षक पदक 2020 के लिए चुना गया था।
अल्लाह की इबादत व क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत में गुजरी रात
अल्लाह की इबादत व क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत में गुजरी रात शब-ए-मेराज पर्व गोरखपुर। शब-ए-मेराज पर्व के मौके पर शनिवार को मस्जिदों व घरों में अल्लाह की इबादत हुई। कुरआन-ए-पाक की तिलावत की गई। सलातुल तस्बीह व अन्य नफिल नमाजें पढ़ी गईं। रातभर अल्लाह व पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जिक्र होता रहा। […]