राम राज्य वाली उत्तर प्रदेश सरकार,उच्चतम न्यायालय के 1982 के पुरानी पेंशन के स्पष्टीकरण की अवहेलना कर रही*- रूपेश कुमार
*पेंशन मौलिक अधिकार इसे खत्म नहीं कर सकती सरकार*– अश्वनी
*एनपीएस व्यवस्थापिका और कार्यपालिका के बीच की खाई इसे खत्म करे सरकार*– मदनमुरारी
गोरखपुर। 22 फरवरी हुई जिसकी अध्यक्षता बोर्ड ऑफिस के अध्यक्ष कनिष्क गुप्ता एवं संचालन मदन मुरारी शुक्ल ने किया, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव मौजूद रहे, अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा की रामराज्य वाली यह सरकार माननीय उच्चतम न्यायालय के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के अध्यक्षता में 1982 में आए 5 जजों के उस फैसले की अवहेलना कर रही है जिसमें पुरानी पेंशन को कर्मचारियों का मौलिक अधिकार बताया गया है जो कि निम्मनवत है।
1. पेंशन कर्मचारियों का मौलिक अधिकार है ।
2. पेंशन केवल पिछली सेवाओं के लिए एक पुरस्कार है।
3. पेंशन किसकी भीख नहीं है
4. किसी सरकार के पास पेंशन रद्द करने का अधिकार नहीं है।
5. पेंशन ही एक कल्याण है जो आर्थिक न्याय प्रदान करती है।
6. पेंशन एक जीवित भत्ता है जो हर सेवानिवृत कर्मचारी को सम्मान के साथ जीने के लिए दिया जाता है।
मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव ने कहा की पेंशन कर्मचारियों का मौलिक अधिकार है इसे सरकार समाप्त नहीं कर सकती इसलिए सरकार इसे पुनः बहाल करें।
संचालन कर रहे उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ल ने कहा की एनपीएस व्यवस्थापिका और कार्यपालिका के बीच खाई पैदा कर रहा है जहां व्यवस्थापिका को पुरानी पेंशन मिल रही हैं वही कार्यपालिका को एनपीएस देकर सरकार अपना दोहरा चरित्र उजागर कर रही हैं
अध्यक्षता कर रहे कनिष्क गुप्ता ने कहा की पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा क्योंकि उच्चतम न्यायालय के फैसले की अवहेलना हो रही है।
इस अवसर पर वरुण बैरागी गोविंद जी, मदन मुरारी शुक्ल, बंटी श्रीवास्तव, राजेश सिंह, कनिष्क गुप्ता, प्रभुदयाल सिन्हा ,फुलई पासवान,त्रिपुरारी दूबे, महेन्द्र चौहान, डा. एसके विश्वकर्मा,राजेंद्र शर्मा, अशोक पांडेय, पीयूष रंजन मिश्रा, भृगुनाथ चौहान, अनिल सिंह, राहुल चौरसिया, महेश सिंह, शंभू, दिलीप मिश्रा, संजीव, लव कुश, संतोष गुप्ता, रंजीत किशोर, यशवीर श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, विनीता सिंह, विजय शर्मा, अनूप कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
डाबरा समाचार 24 गोरखपुर। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद की बैठक संपन्न बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश कुमार भारती ने की । जिला अध्यक्ष रमेश कुमार भारती ने कहा कि हम लोगों के पुराने साथी बीजेपी विधायक माननीय गणेश चन्द्र चौहान जी विधानसभा घनघटा , संत कबीर नगर ने […]
*इमामे हुसैन की शहादत को किसी धर्म संप्रदाय तक सीमित नहीं रखा जा सकता-सैय्यद इरशाद गोरखपुर। यादगारें हुसैन मोहर्रम शहादत के बाद चेहल्लुम के पाक मौके पर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के तत्वाधान में मोहल्ला जफरा बाजार में एक सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद […]
एनसीसी कैडटों ने पौधा रोपण कर मनाया पर्यवारण दिवस गोलाबाज़ार गोरखपुर 5 जून। गोला थाना क्षेत्र के अभ्युदय पब्लिक स्कूल राजगढ़ में परिसर में पर्यावरण दिवस पर एनसीसी 45-यूपी बटालियन के कैडेटों ने प्रकृति सुरक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में 150 कैडेटों ने हिस्सा लिया। ए एन ओ अनिल कुमार ने कैडेटों को […]
शब-ए-मेराज में सजी महफ़िल, हुई इबादत गोरखपुर। शब-ए-मेराज के मुबारक मौके पर बुधवार को कई मस्जिद व घरों में इबादत हुई। कुरआन-ए-पाक की तिलावत की गई। सलातुल तस्बीह व अन्य नफ्ल नमाज पढ़ी गई। मस्जिद व घरों में अल्लाह व पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का जिक्र होता रहा। दरूदो सलाम का नज़राना […]
विधानसभा में विधायक ने उठाई सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से सम्बंधित सवाल
डाबरा समाचार 24 गोरखपुर। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ जनपद की बैठक संपन्न बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश कुमार भारती ने की । जिला अध्यक्ष रमेश कुमार भारती ने कहा कि हम लोगों के पुराने साथी बीजेपी विधायक माननीय गणेश चन्द्र चौहान जी विधानसभा घनघटा , संत कबीर नगर ने […]