डाबरा समाचार 24
मऊ।उत्तर प्रदेश, पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का शासन के निर्देश पर की सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी गौशालाओं में न लगाया जाय के बाद भी जनपद मऊ के कइयों सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी गौशालाओं में लगाई गयी है जिसके विरोध में 6 मार्च 2023 को जनपद मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाना था। उक्त के सम्बन्ध में जिला पंचायत राज अधिकारी से सौहार्द पूर्ण वार्ता में दिये गये आश्वासन पर शासन की मंशा के अनुरूप ही सफाई कर्मचारियों से कार्य लिया जायेगा। जिला पंचायत राज अधिकारी के आश्वासन एवं जनहित में होली त्योहार के दृष्टिगत विरोध सभा स्थगित करने की घोषणा जिला अध्यक्ष अजीत कुमार भारती ने की और कहा कि सभी सफाई कर्मी अपने अपने कार्य क्षेत्र में पहले की तरह कार्य करते रहेंगे । इस मौके पर जिला महामंत्री हरेंद्र यादव, जिला कोषाध्यक्ष राम विलास यादव, जिला संयोजक शिव कुमार, जिला संरक्षक मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष एशामुद्दीन अहमद, सुखदेव,मासूम कुमार,जयराम प्रसाद, अशोक कुमार, जयराम परदहा,विजय गुप्ता,अशोक प्रसाद,दीनदेव कुमार, हरेन्द्र यादव, एवं समस्त, जिला कार्यकारिणी व ब्लाक संगठन उपस्थित रहे
दस्तारबंदी : 11 छात्रों का हाफिज-ए-कुरआन व मौलाना बनने का ख्वाब पूरा
दस्तारबंदी : 11 छात्रों का हाफिज-ए-कुरआन व मौलाना बनने का ख्वाब पूरा मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया में जलसा गोरखपुर। शनिवार को मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार में दस्तारबंदी का जलसा हुआ। ग्यारह छात्रों की दस्तारबंदी हुई। छात्रों का हाफिज-ए-कुरआन व मौलाना बनने का ख्वाब पूरा हो गया। मौलाना महमूद रजा कादरी व मौलाना अनस […]