*विश्व ग्लूकोमा सप्ताह सम्बन्धित कार्यशाला आयोजित*
सीएमओ की अध्यक्षता में हुआ आयोजन
*गोरखपुरl
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय के प्रेरणाश्री हाल में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह सम्बन्धित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दूबे की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में जिले के सभी ब्लॉकों के अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर को विश्व ग्लूकोमा सप्ताह ( 12 से 18 मार्च) के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
कार्यशाला में आए राज आई हॉस्पिटल से चिकित्सक डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अश्विनी चौरसिया ने बताया कि 12 से 18 मार्च के बीच राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क ग्लूकोमा जांच व जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नवजात शिशु में कार्निया, आंख सामान्य से बड़ा दिखाई दें, कार्निया भूरा या मटमैला दिखाई दे, उजाला बर्दाश्त न हो, किसी बच्चे या बड़े को अधिक दिनों से खुजली, एलर्जी, सांस की बीमारी, स्किन या बाल की दवा चल रही हो या स्टीरायड ड्राप, गोली, मलहम, स्प्रे चल रहा हो, शुगर की बीमारी हो, अधिक पावर का चश्मा लगता हो, चश्मे का पावर जल्दी-जल्दी बदल रहा हो, आंखों में पहले चोट लगा हो, माता-पिता, बाई-बहन किसी को ग्लोकमा या समलवाई या काला मोतिया हो, बल्ब के चारों तरफ रंगीन छल्ला बनता हो यह सभी काला मोतिया यानी ग्लूकोमा के लक्षण हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोग ब्लॉक सीएचसी-पीएचसी पर जाकर आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करें, ताकि अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस अभियान में स्वंयसेवी संस्था नेताजी सुभाष चंद्र बोस, राज आई हेल्थ केयर सोसाइटी, नसीराबादा, सिद्धि-विनायक आई हेल्थ क्लीनिक, नवज्योति आई हास्पिटल बस्ती श्री गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय, फातिमा हास्पिटल, अवधूत भगवान राम आई हास्पिटल सहयोग कर रहे हैं।
इस दौरान राज आई हास्पिटल के प्रतिनिधि डीडी दिवेदी, जिला चिकित्सालय से डॉ. चंद्रभान यादव, डॉ. एसपी सरन, डॉ. विपिन जर्नादन राय और डीपीएम पंकज आनंद प्रमुख तौर पर मौजूद रहें।
देशभक्ति यानी " महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत
” देशभक्ति यानी ” महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा पुरस्कृत मुम्बई, । महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के द्वारा वर्ष 2020-21, 2021-22 व 2022-23 के पुरस्कारों की घोषणा की गई। जिसमें वर्ष 2021-22 के पुरस्कारों में संतोष सिंह के देशभक्ति से संबधित लेख तथा विविध आयाम लिए हुए पुस्तक ” देशभक्ति यानी ” को […]