*एम. ए. एकेडमी, तुर्कमानपुर में वार्षिक अंक पत्र वितरित किया गया*
*बच्चे आने वाले कल के भविष्य होते हैं : डॉ. एहसान अहमद*
*मेरी मिट्टी, तेरी मिट्टी, बोलो… बोलो किस सरहद की मिट्टी : सुधा मोदी*
*बच्चों के मुस्तकबिल को संवारने के लिए अनुशासन और बड़ों के प्रति आदर बेहद जरूरी है : फादर रॉय*
एम. ए. एकेडमी, तुर्कमानपुर में वार्षिक अंक पत्र वितरित किया गया, जिसमें उम्द: मुकाम हासिल करने वाले बच्चों को मेडल और शील्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम में सबसे पहले मोहम्मद रेहान ने कुरान की आयत पढ़ी। एम. ए. एकेडमी के शिक्षक नसीम अशरफ ने सबसे पहले विद्यालय अपने क्रियाकलापों पर बल दिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व गोरखपुर शहर की वरिष्ठ समाज सेविका सुधा मोदी जी ने बच्चों को मुबारकबाद पेश करते हुए अपनी चर्चित कविता को बच्चों और अभिभावकों के सामने प्रस्तुत किया। मेरी मिट्टी, तेरी मिट्टी, बोलो… बोलो किस सरहद की मिट्टी……..। कार्यक्रम के विशेष आमंत्रित अतिथि एल. एफ. एस. संस्था के अध्यक्ष फादर रॉय जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के मुस्तकबिल को संवारने के लिए बच्चों के अंदर अनुशासन और बड़ों के प्रति आदर बेहद जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य व धरा धाम इंटरनेशनल के डायरेक्टर डॉक्टर एहसान अहमद साहब ने कहा कि बच्चे आने वाले कल के भविष्य होते हैं इनको जिस आकार में पिरोया जाए उसी का आकार ग्रहण कर लेते हैं। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि व गोरखपुर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी विजय कुमार श्रीवास्तव जी ने कहा कि मैं मोहम्मद आकिब अंसारी को मुबारकबाद पेश करता हूं इन्होंने जो शिक्षा के प्रति क्रांति लाई है वह बहुत ही काबिले तारीफ है और मैं आशा एवं उम्मीद करता हूं कि इनको वार्ड का एक संवैधानिक पद मिलने के बाद और भी खुलकर आप लोगों के काम आ सकेंगे। कार्यक्रम की अति विशिष्ट अतिथि नीना थापा इंटरमीडिएट कॉलेज की प्रवक्ता दीप्ति श्रीवास्तव ने कहा कि इतना सफल आयोजन देखकर लगता है कि विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने काफी मेहनत करके बच्चों को इस काबिल बनाया है जिससे भी अपने मुकाम को हासिल कर रहे हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता व अंतरराष्ट्रीय शायर इंजीनियर मिन्नत गोरखपुरी, युवा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री कुलदीप पांडेय जी , गोरखपुर शहर के युवा समाजसेवी ई. हरि ओम मल्ल, गोरखपुर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी हाजी जलालुद्दीन कादरी, युवा समाजसेवी निखिल कुमार गुप्ता, ने भी बच्चों को संबोधित किया और मुबारकबाद पेश किया। कार्यक्रम का सफल संचालन *वार्ड नंबर 32 शहीद अशफाक उल्लाह नगर तुर्कमानपुर से पार्षद पद के उम्मीदवार व एम. ए. एकेडमी के प्रबंधक मोहम्मद आकिब अंसारी ने किया।* कार्यक्रम के अंत में आयोजक *सीमा परवीन ने अपने आने वाले सभी मेहमानों, सभी बच्चों व सभी अभिभावकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और उन्होंने कहा कि 15 मार्च 2023 से नए सत्र के पठन-पाठन का कार्य शुरू हो जाएगा सभी बच्चे अपने निर्धारित समयानुसार विद्यालय में उपस्थित होंगे।* इस अवसर पर विद्यालय के सभी बच्चे , सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ साथ सभी अभिभावकों ने भी शिरकत की।
जीवन जीने की कला सिखाता है रासेयो - सौहार्द शिरोमणि डा सौरभ पाण्डेय
राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ जीवन जीने की कला सिखाता है रासेयो – सौहार्द शिरोमणि डा सौरभ पाण्डेय डा.राममनोहर लोहिया महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्तदिवसीय शिविर का शुभारंभ छात्र अपने कौशल को पहचाने डा. महेश गौड़ महावीरछपरा गोरखपुर डा.राममनोहर लोहिया महाविद्यालय महावीरछपरा के बच्चो का सप्तदिवसीय दिवसीय राष्ट्रीय सेवा […]