गोरखपुर। सोमवार की सुबह झमाझम बारिश के साथ हुई। तेज बारिश के चलते स्कूल के बच्चों व कार्यालय जाने वाले लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं मौसम सुहाना होने के साथ ही लोगों ने सिहरन महसूस किया। उधर, बारिश के चलते फसलों के नुकसान को लेकर किसान चिंतित हैं। तेज हवा के बीच हो रही बारिश ने मौसम की गर्मी उतार दी है। बादलों के बने रहने और गरज-चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश होने का सिलसिला जारी है। सोमवार की सुबह आसमान में बादल छाए रहे। थोड़ी देर बाद ही बारिश शुरू हो गई। आगामी 21 मार्च तक यह सिलसिला जारी रहने का पूर्वानुमान मौसम विज्ञानी बता चुके थे आज कल 15 से 20 मिलीमीटर बारिश की संभावना बता रहे हैं। मौसम में ठंडक बरकरार है।मौसम विज्ञानी ने बताया कि पश्चिमोत्तर के पहाड़ों पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जो तिब्बत की ओर बढ़ रहा है। एक और पश्चिमी विक्षोभ तैयार है, जो रविवार से सक्रिय हो गया था। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम राजस्थान की ऊपरी हवा में चक्रवाती हवा का क्षेत्र बना हुआ है। यह परिस्थितियां आगामी 21 मार्च तक गोरखपुर सहित समूचे पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज हवा के साथ वर्षा की वजह बनती रहेंगी। बारिश के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।कृषि विशेषज्ञ ने बताया कि यह हल्की बारिश आम के पेड़ों पर लगे बौर को नुकसान पहुंचाएगी। इससे बौर गिरने और रोग लगने की आशंका बढ़ गई है। साथ ही जहां टिकोरे आ गए हैं, वो भी गिर सकते हैं। ऐसे में इन्हें बचाने के लिए किसान सात-सात दिन के अंतराल में कीटनाशक छिड़काव करते रहें।
अहमद इकबाल हॉस्पिटल एंड डायलिसिस यूनिट का हुआ उद्घाटन
*अहमद इकबाल हॉस्पिटल एंड डायलिसिस यूनिट का हुआ उद्घाटन* *पृथ्वी पर ईश्वर का दूसरा स्वरूप होता है डॉक्टर-डॉ अजीज अहमद* *डॉक्टरों को निस्वार्थ भाव से करनी चाहिए सेवा-पुष्पदंत जैन* अहमद इकबाल हॉस्पिटल एंड डायलिसिस यूनिट अबू बाजार उच्छवास के उद्घाटन के मौके पर गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक एवं साहित्यकार डॉ अजीज अहमद ने फीता […]