*बड़गो की अलीना खातून ने रखा अपना 15 वाँ रोजा*
*गोरखपुर।* महानगर के थाना रामगढ़ताल क्षेत्र के वार्ड 11 बड़गो निवासी क्लास दो मे पड़ने वाली छोटी सी बच्ची अलीना खातून वालिद (पिता)अहमद अली की बेटी है जो इतनी छोटी उम्र मे इस गर्मी तपन मे माह मुबारक महिना रमज़ान मे रोजा रखती है। साथ मे अलीना मकतब दीनियात में भी पढ़ती हैं। अलीना सुबह सहरी करने के बाद नमाज़ और कुरआन-ए-पाक की तिलावत में मशगूल हो जाती है। दिनभर अल्लाह की इबादत भी करती है। अलीना के अब्बू अम्मी उसका हौसला बढ़ाते है। शाम में इफ्तार करके अल्लाह का शुक्र अदा करते हैं। घर वालों ने दुआओं और तोहफों से नवाजा जिसमें अलीना को मुबारकबाद देने वालों मे मुस्तफा खान ,इमाम मौलाना उस्मान बरकाती, इस्तेयाक, ईदरिश,यूसुफ ,रियाज , मौलाना अताउल्लाह,भोला तमाम लोगों ने दुआ दी।
रमज़ान का तीसरा जुमा : अल्लाह की इबादत कर मांगी दुआ
रमज़ान का तीसरा जुमा : अल्लाह की इबादत कर मांगी दुआ गोरखपुर। माह-ए-रमज़ान के तीसरे जुमा की नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों में काफी भीड़ उमड़ी। सभी ने मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की। क्या बड़े और क्या छोटे सभी अल्लाह की इबादत में पलके बिछाए दिखे और 15वां रोजा रखकर अपनी आस्था प्रदर्शित […]