मो. शाहवेज़ ने रखा पहला रोज़ा, मिली दुआ व तोहफा
गोरखपुर। अस्करगंज की रहने वाली नसरीन जहाँ के 12 वर्षीय पुत्र मो. शाहवेज़ ने गुरुवार को अपना पहला रोज़ा रखा। शाहवेज़ फन-एन-लर्न स्कूल में कक्षा छह का छात्र हैं। शाहवेज़ दुनियावी शिक्षा के साथ ही घर पर ही दीनी तालीम भी हासिल कर रहे हैं। शाहवेज़ ने सुबह सहरी खाई, फज्र की नमाज़ पढ़ी, तिलावत की और पूरा दिन अपने भाईयों के साथ इबादत की।
मगरिब से पहले ही इफ्तार का दस्तरख्वान सज गया और अज़ान होते ही शाहवेज़ ने सभी रोज़ेदारों के साथ अल्लाह का शुक्र अदा करते हुए रोजा खोला। मेहमानों ने शाहवेज़ को खूब दुआएं व तोहफे दिए। इफ्तार पार्टी में रूह जहाँ इस्लाम, अशरफुन्निसा, इस्लाम उल्लाह सिद्दीक़ी, फिरोज़ जहाँ, निकहत जहाँ, कैसर जहाँ, परवीन जहाँ, नसरीन जहाँ, इरफ़ान सिद्दीक़ी, इरम इस्लाम, इमरान सिद्दीक़ी, फरहान सिद्दीक़ी, तलत जहाँ यासमीन, फरहत जहाँ यासमीन, मो. अनीस, कशमीरा सिद्दीक़ी, अलवीरा सिद्दीक़ी, समीरा सिद्दीक़ी, रिदा इरफ़ान, मोहम्मद फरज़ान सिद्दीक़ी, मोज़म्मिल, अनस, नवाब शाहज़ैन खाँ, नवाब सुल्तान खाँ, अहद सिद्दीकी, अश्हद सिद्दीक़ी, अलीशा, आयशा, बेबी अनम आदि ने शिरकत की।
बाबा साहब डाoभीमराव अम्बेडकर का132वाँ जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
डाबरा समाचार 24 गोरखपुर।14 अप्रैल दिन शुक्रवार को जिला, संत रविदास महासभा गोरखपुर के तत्वाधान में परम् पूजनीय बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी की जयंती अलवापुर, संत रविदास मंदिर गोरखपुर में बड़े ही धूमधाम से जयंती मनाई गई जिसमें जिला,संत रविदास महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत प्रसाद एवं जिला महामंत्री संतराज भारती […]