प्राप्त जानकारी के अनुसार गोला नगर निकाय चुनाव की तारीख तय हो जाने के कारण हर वार्ड के प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन गोला तहसील में जमा करा रहे हैं जिससे वह सभासद व चेयरमैन का चुनाव लड़ सकें, इसी क्रम में गोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 AIMIM प्रत्याशी सुनीता भारती व वार्ड नं,7से डॉ इस्तेखर ने अपने पूरे दलबल के साथ आज गोला तहसील में अपना नामांकन किया उनके साथ ए आई एम आई एम गोला नगर अध्यक्ष जाहिद राईन, हाफिज व एडवोकेट इम्तियाज मंसूरी की देखरेख में AIMIM से सुनीता भारतीय, व डॉ , इस्तेखार, का सभासद पद प्रत्याशी के लिए नामांकन कराया गया |
आवारा कुत्तों से सफाई कर्मचारियों ने बचाई जंगली हिरन की जान
डाबरा समाचार 24 गोरखपुर।कैम्पियरगंज के अंतर्गत ग्राम सभा मेझुका में पंचायत भवन के पास रोस्टर के अनुसार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा साफाई का कार्य किया जा रहा था उसी दौरान सफाई कर्मचारियों का ध्यान उस कुत्तों के झुंड की ओर गया तो देखा कि एक जंगली हिरन को आवारा कुत्तों का झुंड घेरकर उस […]