गोला गोरखपुर
मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में दक्षिणांचल का वह हिस्सा जो विकास कार्यों से अछूता दिखाई दे रहा है
मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर के विधानसभा चिल्लूपार मे बन रहे गोला से हाजीपुर को जोड़ने वाले पुल का काम आज तक अधूरा में पड़ा हुआ है, आपको बताते चले की इस पुल के निर्माण कार्य के लिए बजट पुर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समय में ही हो चुका था लेकिन इसका काम उस बजट मे 80/ प्रतिशत ही हो पाया और विगत कुछ समय पूर्व बजट के आभाव मे इस पुल का कार्य ठप पड़ गया और आज तक इस पुल के निर्माण के लिए वर्तमान सरकार द्वारा इसके अधूरे कामों को पूरा करने के लिए बजट उपलब्ध नही कराया गया जिससे अधूरा बना हुआ पुल विकास के कार्यों को मुंह चिढ़ा रहा है |
पहले जेठ मंगल पर भव्य पूजन अर्चन,भंडारे में उमड़े भक्त ,चखे प्रसाद
गोरखपुर । आज जेठ (बड़ा ) प्रथम मंगल के अवसर पर भव्य भंडारा एवं हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन श्री साई डेंटल वेलफेयर व् मां अकलेश सेवा परिषद् द्वारा छात्रसंघ चौराहा के पास श्री साई डेंटल परिसर में आयोजित हुआ । संकट मोचन श्री हनुमान प्रभु बका भला व् कल्याण करें । प्रसिद्ध […]