शहरे गोरखपुर नगर निगम पार्षद प्रतिनिधि का चुनाव संपन्न हुआ अमन शांति सदभाव के साथ चुनाव कराने निर्वाचन आयोग जिला प्रशासन गोरखपुर को इमामबाड़ा मुतवल्लिआन कमेटी सराहना करती है
इसी क्रम में इमामबाड़ा मुतवल्लि यान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद द्वारा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुने हुए प्रतिनिधि पार्षदों का इस्तकबाल मोहल्ला मुफ्तीपुर को निकट कोतवाली पूर्व सभापति वर्तमान पांच क्रमवार पार्षद हाजी जियाउल इस्लाम के आवास पर कमेटी के जाने से फूल माला पहना कर किया गया घंटाघर वार्ड के पार्षद हाजी जियाउल इस्लाम समेत जुबेर अहमद, अमीरुद्दीन अंसारी, नूर मोहम्मद , दिलशाद अहमद, अशोक यादव, रमेश यादव, शहाब अंसारी, वजीउल्लाह अंसारी, विश्वजीत त्रिपाठी, समद गुफरान आदि को कमेटी की जानिब से अध्यक्ष ने सभी पार्षदों नवनिर्वाचित को मुंह मीठा करा कर उनकी हौसला अफजाई किया गया जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा शहर के समस्त वार्ड के प्रतिनिधि जनता के हितों के अनुरूप ही साफ सफाई संबंधी कार्य को बखूबी अंजाम देने और वार्ड को सुंदर बनाने का काम करेंगे अंत में महासचिव हाजी सोहराब खान ने वरिष्ठ पार्षद हाजी जियाउल इस्लाम और सभी पार्षदों के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय दिया
नवनिर्वाचित पार्षदों को सम्मानित करने वालों में मुख्य रूप से सैयद वसीम इकबाल हाजी सोहराब खान मोहम्मद अदील अख्तर खान आफताब अहमद शकील शाही मोहम्मद अनीस एडवोकेट इंजीनियर मिन्नतुल्लाह हामीद अंसारी लोग उपस्थित थे
श्री सैयद इरशाद ने कहा कि कमेटी की जानिब से शहर के नवनिर्वाचित महापौर व नवनिर्वाचित पार्षदों को जोरदार इस्तकबाल समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसकी घोषणा जल्दी ही कर दिया जाएगा कर दिया
4 जून को राष्ट्रीय बौद्ध महासम्मेलन का आयोजन
डाबरा समाचार 24 गोरखपुर। गोरखपुर के अलवापुर स्थित प्राचीन संत रविदास मंदिर में संत रविदास जी को फूलों का माला पहना करके के एवं डाoभीम राव अंबेडकर एवं तथागत बुद्ध के चरणों में पुष्प अर्पित कर अरदास, प्रार्थना सभा की और संत रविदास मंदिर के प्रांगण में राष्ट्रीय बौद्ध महासम्मेलन गोरखपुर के प्रचार प्रसार […]