_*कोतवाली पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं चोर*_
*_अब तक करीब आधा दर्जन सीवर लाइन के ढक्कन पर चोर कर चके हैं हाथ साफ_*
गोरखपुर जनपद के बाहर जाकर अपराधियों का एनकाउंटर करने वाली कोतवाली पुलिस को थाना परिसर से सटे इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोर लगातार चुनौती दे रहे हैं।
आपको बता दें कि चोरी की घटनाओं पर बजाय अंकुश लगने के घटनाओं में इज़ाफ़ा हो रहा है।
यहां चोर ई रिक्शा, मोटरसाइकिल और घरों के बाहर रखे सामानों पर तो हाथ साफ कर ही रहे हैं, साथ ही सीवर लाइनों और नालियों पर रखी लोहे की प्लेटों को भी नही बक्श रहे।
कोतवाली थाने और नखास चौकी से चंद कदमों की दूरी पर सीवर के ढक्कन लगातार चोरी हो रहे हैं।
स्थानीय पार्षद ने बताया कि अब तक सीवर लाइन के 6 ढक्कन चोरी हो चुके हैं।
एक समय टप्पेबाज़ो की जन्नत बन चुके कोतवाली क्षेत्र में अब चोरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है अवैध निर्माण के मामलों को सुलझाने और बकाया वसूली कराने जैसे अन्य दूसरे मामलों में कोतवाली पुलिस की व्यस्तता के लाभ चोर भरपूर उठा रहे हैं ।
बहरहाल शहर कोतवाल की पैदल गश्त और मातहतों का पूरा सहयोग म मिलने से चोरों का मनोबल तोड़ने में पुलिस नाकाम साबित रही है, जिससे लगता है कि कोतवाली पुलिस की हनक में कमी आई है।
मदरसा बोर्ड : तीसरे दिन परीक्षा छोड़ने वालों की तादाद 617 पहुंची
गोरखपुर। शनिवार को उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल व फाजिल परीक्षा के तीसरे दिन परीक्षा छोड़ने वालों की तादाद 617 तक पहुंच गई। दोनों पाली मिलाकर 2007 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 1390 परीक्षार्थी हाजिर रहे। प्रथम पाली में सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी) की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में 1270 परीक्षार्थी […]