गोरखपुर। शनिवार को उप्र मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल व फाजिल परीक्षा के तीसरे दिन परीक्षा छोड़ने वालों की तादाद 617 तक पहुंच गई। दोनों पाली मिलाकर 2007 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 1390 परीक्षार्थी हाजिर रहे।
प्रथम पाली में सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी) की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में 1270 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। सख्ती के कारण परीक्षा छोड़ने वालों की तादाद 512 पहुंच गई।
द्वितीय पाली में सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल व फाजिल की परीक्षा हुई। द्वितीय पाली में 737 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 105 परीक्षा देने नहीं आए।
पांच परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी, वायस रिकार्डिंग व इंटरनेट के जरिए नज़र रखी जा रही है। परीक्षा में 40 से अधिक मदरसों के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। शांतिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। सचल दल परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। अगली परीक्षा 22, 23 व 24 मई को होगी।
पुरानी पेंशन बहाली के लिए केन्द्र एवं राज्य कर्मचारियों ने किया राष्ट्र व्यापी प्रदर्शन
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर-शमसुद्दोहा गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद राय ने बताया कि एनo जेo सीo एo के तय कार्यक्रम के तहत जो फरवरी से सितंबर तक नई पेंशन स्कीम के विरोध में लगातार चल रही है ,उसी क्रम में न्यू पेंशन स्कीम के विरोध […]