*कराटे के बच्चों ने बेल टेस्ट प्रतियोगिता में लिया हिस्सा*
*विदित त्रिपाठी येलो बेल्ट और सॉरी प्रताप सिंह को मिला ऑरेंज बेल्ट*
*रिपोर्टर/मिन्हाज सिद्दीकी*
*गोरखपुर।* माइन मार्शल आर्ट वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत कांबोआर्ट एकेडमी में कराटे के बच्चों ने बेल टेस्ट प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और परीक्षा में सफलता प्राप्त की सफल हुए प्रतिभागी विदित त्रिपाठी येलो बेल्ट सिवान सॉरी सॉरी प्रताप सिंह को ऑरेंज बेल्ट एवं नव्या पाल ग्रीन बेल्ट इत्यादि बच्चों की इस उपलब्धि पर संस्था के पदाधिकारी गोपाल कृष्ण चौधरी डॉक्टर एसएन सिंह राजकुमार सिंह एवं दीप सर तथा गोरखपुर ओलंपिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी संजय रायसर ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।
पाक आर्मी में कई अफसर इमरान खान के फैन, मुश्किल हालात में भी कम नहीं चाहने वाले
रिपोर्ट बताती है कि पाक आर्मी में ही कई अफसर अभी भी चाहते हैं कि इमरान खान ही अगले पीएम बनें। कई अफसरों ने इस बात का खुलासा किया है कि हिंसक विरोध प्रदर्शन के बावजूद उनका मन नहीं बदला। एक तरफ पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है, […]