गोरखपुर। हेलन केलर दिवस मनाया जाता है। हेलन केलर एक डेफब्लाइंड महिला थी। जिन्होंने अपने हिम्मत और प्रशिक्षण के बल पर समाज में एक मुकाम को हासिल किया। आज सीआरसी गोरखपुर में उनका जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर राजकीय स्पर्श बालक इंटर कॉलेज के प्रवक्ता श्री राजकुमार यादव ने कहा कि हमें दिव्यांगजनों की अक्षमता नहीं बल्कि उनकी क्षमता को देखना चाहिए। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री नीरज मधुकर ने कहा कि अपने मन में कोई ठान ले कि कोई मुकाम हासिल करना है तो उसके आगे कहीं से कोई बाधा नहीं आती है। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सहायक अध्यापक श्री राजेश कुमार, प्रवक्ता श्री विजय कुमार गुप्ता, प्रवक्ता श्री अमित कुमार, पुनर्वास अधिकारी श्री राजेश कुमार यादव ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री नागेंद्र पांडे ने किया। सभी के प्रति श्री अरविंद कुमार पांडे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उनके अभिभावक गण उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में और अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें अभिभावकों तथा प्रशिक्षु अध्यापकों को ब्लैक मूवी दिखाई गई जो कि एक डेफ ब्लाइंड लड़की के जीवन की कहानी है तथा समुदाय आधारित पुनर्वास को आगे बढ़ाने के लिए एक ऑनलाइन वेबीनार का भी आयोजन किया गया। वेबीनार को सेंस इंटरनेशनल इंडिया के डायरेक्टर श्री अखिल पाल ने संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों के सामुदायिक पुनर्वास हेतु संवेदनशील होकर काम करने की आवश्यकता है।
सीआरसी:दिव्यांगता के प्रति आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया जागरूक
गोरखपुर। सीआरसी गोरखपुर नियमित रूप से दिव्यांगता पुनर्वास में जन-जागरूकता के कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन गोरखपुर के साथ मिलकर सीआरसी गोरखपुर ने आज आंगनबाडी कार्यकत्रियों हेतु खजनी ब्लाक मुख्यालय पर एक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। दिव्यांगता शीघ्र पहचान, हस्तक्षेप, आकलन,निवारण और रेफरल सेवाओं विषय पर आधारित कार्यक्रम […]