गगहा गोरखपुर
गोरखपुर जिले के हाटा बाजार मैं एचडीएफसी बैंक से लेकर पांडे प्लाजा एवं पाजूपार तक सर्विस रोड 2 दिन से हल्की बारिश होने के कारण सर्विस रोड पूरी तरह से मिट्टी और पानी का जल जमाव हो गया जिससे आने जाने वाले सभी राहगीर को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कल से टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर तक कई गाड़ियां फस गई काफी मशक्कत के बाद निकली लेकिन एनएचआई विभाग की नजर नहीं पड़ रही है कई लोग शिकायत भी की लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है अधिकारी कर्मचारी सभी लोग मौन दिख रहे हैं जनता परेशान कौन सुनेगा जनता की फरियाद वही सरकार 9 साल बेमिसाल स्लोगन का नारा दे रही है वही हाटा बाजार में अधिकारी से नेता लोग इस नारे को चरितार्थ कर रहे हैं हाटा बाजार के सभी व्यापारियों में नाराजगी देखी जा रही है आज तक एक तरफ का सर्विस रोड मित्र के अलावा अभी तक कोई कार्य पूरा नहीं हुआ गर्मी भर सारे दुकानदार धूल खा रहे थे और 2 दिन से बारिश से कीचड़ से परेशान है हटा बाजार के लोगों का कहना है इससे हमें कब मुक्ति मिलेगी जो आज भी आस लगाए बैठे हैं कि बारिश के पहले सर्विस रोड बन जाएगा लेकिन इतनी तेजी से काम हो रहा है कि लगता नहीं कि बारिश के बाद भी कंप्लीट हो पाएगा |
सी० आर० डी० की छात्रा अरुणिमा शुक्ला को मिला स्वर्ण पदक
गोरखपुर। चंद्रकांति रामावती देवी आर्य महिला पी०जी० कॉलेज में गृह विज्ञान विभाग की छात्रा कुमारी अरुणिमा शुक्ला ने सत्र 2021 -22 में 85 प्रतिशत प्राप्तांकों के साथ विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक हासिल करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अरुणिमा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय महाविद्यालय के गुरुजनों एवं अपने माता पिता को दिया है। इनकी […]