गोरखपुर। चंद्रकांति रामावती देवी आर्य महिला पी०जी० कॉलेज में गृह विज्ञान विभाग की छात्रा कुमारी अरुणिमा शुक्ला ने सत्र 2021 -22 में 85 प्रतिशत प्राप्तांकों के साथ विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक हासिल करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अरुणिमा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय महाविद्यालय के गुरुजनों एवं अपने माता पिता को दिया है। इनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के अधयक्ष श्री पुष्पदंत जैन, महाविद्यालय प्रबंधक डॉ० विजयलक्ष्मी मिश्रा, प्राचार्य डॉ० सुमन सिंह, आई० क्यू० ए० सी० समन्वयक डॉ रेखा श्रीवास्तव, गृहविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ सारिका जायसवाल, प्राध्यापिका डॉ अनीता सिंह, डॉ रीता, सुश्री पूजा गुप्ता ,सुश्री अर्चना श्रीवास्तव आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
विगत वर्षों में भी महाविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में इस महाविद्यालय की छात्राओं ने विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक हासिल करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। इसके पूर्व वर्ष 2011 से 2018 तक गृहविज्ञान विभाग की सात छात्राओं ने गृह विज्ञान विषय में सर्वाधिक अंक अर्जित करते हुए विश्वविद्यालय टॉप किया तथा स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।
खंभे में करंट उतरने से बकरी की हुई मौत
डाबरा समाचार/ शोएब खान/ उरुवा थाना क्षेत्र के रौजा दरगाह गांव में बिजली के खंभे में करंट उतर जाने से एक बकरी की मौत हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम 5बजे के करीब रौजा दरगाह में सड़क के किनारे लगे लोहे के बिजली के खंभे में बारिश होने के बाद करंट उतर गया […]