डाबरा समाचार/ शोएब खान/ उरुवा थाना क्षेत्र के रौजा दरगाह गांव में बिजली के खंभे में करंट उतर जाने से एक बकरी की मौत हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम 5बजे के करीब रौजा दरगाह में सड़क के किनारे लगे लोहे के बिजली के खंभे में बारिश होने के बाद करंट उतर गया था। जिसमे गांव के ही एक व्यक्ति की बकरी बिजली के खंभे से सटती है उसके थोड़े ही देर बाद बकरी वही पर गिर गिर जाती हैं और उसकी मौत हो जाती है। खंभे के कुछ दूर पर ही गांव के कुछ लोग खड़े थे जिन्होंने बताया कि खंभे में करंट उतरने की जानकारी किसी को नही थी । शुक्र की बात तो यह रही की वही थोड़े दुर पर गांव के कुछ बच्चे खेल रहे थे किसी बच्चे ने खंभे को छुआ नही वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकता था
लोग जिंदा जल रहे थे, चाहकर भी कुछ न कर पाए; महाराष्ट्र बस हादसे की आंखों देखी
महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेस वे पर बस हादसे में 26 यात्री जिंदा जल गए। बुल्धाना जिले में शनिवार को हुई इस घटना के दौरान सात यात्री जिंदा बच गए हैं। इनमें से एक यात्री ने हादसे की वीभत्सता याद की। महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर बस हादसे में 26 यात्री जिंदा जल गए। बुल्धाना जिले […]