गोरखपुर। गोरखपुर में डाक निर्यात केंद्र का उद्घाटन दिनांक 2 जुलाई दिन रविवार को राप्ति नगर फेज- 4, बीएसएनल कॉलोनी (थाना शाहपुर रोड) सायं 5:00 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री देबू सिंह चौहान के कर कमलों द्वारा किया जाएगा साथ ही कार्यक्रम में पोस्ट मास्टर जनरल गोरखपुर परिक्षेत्र के कार्यालय हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम भी किया जाना है। बता दें कि उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय संचार राज्य मंत्री के द्वारा भारतीय डाक विभाग के द्वारा संचालित जन लाभार्थी योजनाओं के उपभोक्ताओं को पासबुक वितरण कार्य के साथ-साथ नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम भी किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल,निदेशक डाक सेवाएं, पोस्टमास्टर जनरल लखनऊ रीजन एवं डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट के सेक्रेटरी उपस्थित रहेंगे।
उक्त जानकारी डाक विभाग गोरखपुर मंडल के द्वारा दी गई।
महापौर व नगर आयुक्त ने जल जमाव क्षेत्र का किए निरीक्षण
गोरखपुर। महानगर में 2 दिन से लगातार हो रहे भारी बारिश के कारण महानगर में जलजमाव वाले क्षेत्रों का नगर आयुक्त द्वारा महापौर के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मुकेश रस्तोगी, सफाई निरीक्षक रामविजय एवम अन्य उपस्थित थे। सर्वप्रथम जुबिली रोड पर निरीक्षण किया गया। जुबिली रोड पर राजकीय […]