गोला गोरखपुर
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामसभा परसा उर्फ अगलहवा के मुस्लिम टोला में बरसात का पानी न निकलने के कारण कई घरों में पानी भर गया है जहांं एक तरफ झमाझम बारिश ने किसानों और गर्मी से काफी राहत दी है तो वहीं दूसरी तरफ तरफ नाले की सफाई न होने के कारण जल जमाव का भी सामना करना पढ़ रहा है इसी क्रम में गोला तहसील अंतर्गत आने वाले परसा उर्फ़ अगलहवा में जल जमाव के कारण कई घरों में पानी घुस जाने से वहाँ पर जनजीवन अस्त व्यस्तत है |
मोहर्रम का जुलूस परंपरागत मार्गों से निकाल कर जिला प्रशासन का सहयोग करें मुतवल्ली- मियां साहब
*मोहर्रम का जुलूस परंपरागत मार्गों से निकाल कर जिला प्रशासन का सहयोग करें मुतवल्ली- मियां साहब* *शहर नफरत के दम पर नहीं बल्कि मोहब्बत के दम पर खड़ा है -मियां साहब* *सभी धर्मो का सम्मान करते हुए मोहर्रम का जुलूस पुरानी परंपरा के अंतर्गत निकालें- मियां साहब* *गोरखपुर।* मोहर्रम का जुलूस अमनो अमान के साथ […]