*अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त*
*एसएसपी ने घटना का किया प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा घटना में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार*
गोरखपुर।बेलीपार थाना क्षेत्र में सुनसान स्थान पर अज्ञात युवती कि मिले लाश का शिनाख्त करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 2018 में फेसबुक के जरिए युवक मारुति नंदन मौर्य उर्फ पवन मौर्य से प्रेम संबंध हुआ जो मारुति नंदन युवती को लखनऊ वाराणसी जैसे विभिन्न स्थानों पर ले जाकर रखता था लेकिन इधर 1 साल से युवती से और मारुति नंदन से संबंध खराब हो गए थे जिसकी वजह से सुनसान स्थान पर ले जाकर मारुति नंदन ने युवती की हत्या कर फरार हो गया लड़की के पास रेलवे के पास द्वारा जानकारी प्राप्त हुआ की सरिता मौर्या को गोरखपुर में मोटरसाइकिल में बैठाकर उनवल महादेवा आदि जगह पर घुमाता रहा और रात्रि होने पर ककरखोर गांव के बाहर सड़क पर सर्दी की रात कोहरा एवं सुनसान जगह पर का लाभ उठाकर सरिता मौर्या को चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया।एसएसपी ने बताया कि 31/12/2022 को थाना क्षेत्र बेलीपार में एक अज्ञात महिला उम्र करीब 24 वर्ष का शव ग्राम ककराखोर से भरवल सम्पर्क मार्ग पर सुनसान स्थान से बरामद हुआ था उक्त शव के पहचान मृतका की जेब से मिले एक रेलवे पास की पहचान हेतु तत्काल का0 उपेन्द्र कुमार को मुगलसराय जनपद चन्दौली के लिये रवाना किया तथा मृतका के परिजनो का पता लगाया गया मृतका के परिजनो ने मृतका की पहचान अपनी पुत्री सरिता मोर्या पुत्री रामरतन सिंह उम्र करीब 24 वर्ष निवासी रुपपुर थाना भभवा जनपद कैमुर भभवा बिहार हाल मुकाम पलान्ट डिपो रेलवे कालोनी मुगलसराय जनपद चन्दौली के रुप में की गयी । मृतका के पिता की लिखित तहरीर के आधार पर थाना खजनी पर मु0अ0स0 02/2023 धारा 302/201 आईपीसी बनाम मारुति नन्दन मौर्या उर्फ पवन मौर्या पुत्र स्व0 प्रहलाद प्रसाद मौर्या निवासी ग्राम बरबसपुर थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर पंजीकृत हुआ । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त मारुति नन्दन मौर्या उर्फ पवन मौर्या पुत्र प्रहलाद प्रसाद मौर्या निवासी ग्राम बरबसपुर थाना बेलीपार जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। एसएसपी ने बताया कि मृतका व अभियुक्त का जरिये फेसबुक वर्ष 2018 में दोस्ती हुयी उसके बाद दोनो लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे । मृतका को कुछ दिन वाराणसी में किराये के कमरे पर रखा था उसे शंका था कि मृतका सरिता मौर्या किसी और व्यक्ति से बातचीत करती है इस बात को लेकर दोनो में वाद-विवाद होता रहता था । तब अभियुक्त द्वारा मृतका को गोरखपुर लाने का प्रयास किया परन्तु उसके न आने पर उसे लखनऊ रख दिया । फिर भी उसकी शंका नही गयी । तब अभियुक्त ने मृतका सरिता को रास्ते से हटाने का मन बना लिया 30/12/2022 को सरिता मौर्या को लखनऊ से गोरखपुर बुलाया तथा टीपीनगर से उसको मोटर साइकिल पर बैठाकर उनवल, महादेवा आदि जगह पर घुमाता रहा औऱ रात्रि होने पर ककराखोर गांव के बाहर सड़क पर सर्दी की रात, कुहरा व एकदम सुनसान जगह का लाभ उठाकर सरिता मौर्या को चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया । प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक है उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज श्यामदेव रहे मौजूद।
युवाओं ने पौधारोपण जन जागरुकता हस्ताक्षर अभियान का किया आयोजन
*युवाओं ने पौधारोपण जन जागरुकता हस्ताक्षर अभियान का किया आयोजन* *पौधारोपड़ औषधि के जन्मदाता व प्राण दायिनि का स्वरुप है-कुलदीप पाण्डेय* *गोरखपुर!* पौधारोपण जन जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के तहत दिनांक 2 जनवरी दिन सोमवार को गोरखपुर शहर के नौका विहार पर सामाजिक संस्था युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय […]