*युवाओं ने पौधारोपण जन जागरुकता हस्ताक्षर अभियान का किया आयोजन*
*पौधारोपड़ औषधि के जन्मदाता व प्राण दायिनि का स्वरुप है-कुलदीप पाण्डेय*
*गोरखपुर!* पौधारोपण जन जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के तहत दिनांक 2 जनवरी दिन सोमवार को गोरखपुर शहर के नौका विहार पर सामाजिक संस्था युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व में युवा समाजसेवियों ने पौधारोपण लगाने के लिए समाज के लोगों में जन जागरूकता संदेश हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया.समाजसेवियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर आनेे जाने वाले पर्यटको को पौधारोपण के प्रति सकारात्मक भावना को जागृत करने का कार्य किये.
इस दौरान संस्था अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान नव वर्ष 2023 में संस्था के द्वारा नेक कार्य हेतु एक लाख पौधारोपण का संकल्प लिया गया है.पौधारोपड़ से देश व समाज हरियाली युक्त व स्वच्छ वायु कि प्राप्ति करता है,व्यक्ति को जब भी समय मिले सप्ताह,मास मे दो बार ही सही कम से कम प्रत्येक वर्ष मे एक सौ एक पौधों का रोपड़ करके कर्तव्य स्वरुप देखभाल करे जिससे अधिकतर पौधे सुरक्षित होकर पेड़़ का आकार हो जाये.पौधों कि विशेषता व उपयोगिता को जनमानस के लोगों को भँलि भाँति जानना व समझना चाहिए.वृक्ष प्रकृति सौंदर्य का साधन है तथा पौधारोपड़ औषधि के जन्मदाता व प्राण दायिनि का स्वरुप है. समाज हित मे वातावरण को शुद्ध,स्वच्छ तथा हरियाली युक्त बनाने के लिए पौधोरोपड़़ कर पूनित कार्य मे सहयोग करें, एक पौधे का रोपण सौ पुत्र के समान होता है.
इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय,निखिल कुमार गुप्ता,राहुल मिश्रा,नितिन श्रीवास्तव,अनमोल अग्रहरि, संजय पटेल,विरेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र तिवारी, अखिलेश मल्ल,जगत मिश्रा, सोनू पाण्डेय,मनोज चौरसिया, शिवम दूवे, पंकज सिंह, शरद मौर्या,अनील कुशवाहा आदि लोगो ने हस्ताक्षर अभियान मे सहभागिता दिखाये!
आयुक्त कार्यालय पर मुख्य सचिव को दी गई गार्ड ऑफ ऑनर
*आयुक्त कार्यालय पर मुख्य सचिव को दी गई गार्ड ऑफ ऑनर* *आला अधिकारियों के साथ खिचड़ी मेले की मुख्य सचिव ने तैयारी बैठक* गोरखपुर। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा डीजीपी मंडल आयुक्त सभागार में खिचड़ी मेला की तैयारी बैठक कर गोरखपुर के आला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए बैठक से पूर्व मुख्य सचिव को गार्ड […]