गोरखपुर के तहसील गोला अंतर्गत गोला थाना पर धीरेन्द्र कुमार राय नवागत थानाध्यक्ष के रूप में बृहस्पतिवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के बाद थाने के सभी पुलिसकर्मियों से औपचारिक बात चीज की। उसके बाद उन्होंने थाने का जायजा लिया। नावागत थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ बैठक कर विचार विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया। नव पदस्थापित थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था प्राथमिकता रहेगी।
बलुईगाडा में एनटी सदर ने लगाया राहत चौपाल
बलुईगाडा में एनटी सदर ने लगाया राहत चौपाल गोरखपुर सदर तहसील अंतर्गत जॉइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर नेहा बंधु के निर्देश पर 17 जुलाई से 13 अगस्त तक लगाए जाने वाले राहत चौपाल के अनुपालन में आज ग्राम बलुईगाडा में नायब तहसीलदार सदर प्रमोद कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में राहत चौपाल लगाकर मोहल्ले वासियों को […]