हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी ने किया प्रदर्शन नगर निगम गोरखपुर कार्यालय पर
संत झूलेलाल नगर वासियों के साथ शाकिर अली सलमानी के नेतृत्व में
मोहर्रम के जुलूस मार्गों को तत्काल प्रभाव से सही किया जाए जलूस मार्ग पर कीचड़ पानी जो लगा है हुसैन चौक मुखिया गली तीन ताजिया गली में मोटर लगाकर पानी खींचा जाए नवि मोहर्रम,
10 मोहर्रम जुलूस निकालने के लिए आवागमन बाधित है
ज्ञापन मेयर महोदय को सौंपा और तत्काल प्रभाव से अध्यक्ष हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी शाकिर अली सलमानी ने कहा कि हम अहमदनगर वाशी हुसैन चौक से लेकर 3 ताजिया गली एवं मुखिया गली में आवागमन बाधित है और मन्नत की ताजिया यहां रखी जाती है पानी में रखे कैसे नगर निगम इसका निराकरण करें तत्काल
अहमदनगर के जेइ बहुत लापरवाह है वह आते नहीं निराकरण करते नहीं सुपरवाइजर सफाई कर्मचारी सब लापरवाही कर रहे हैं सफाई व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है बीमारी फैलने का डर
विजय कुमार श्रीवास्तव महासचिव हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी ने मेयर महोदय से कहा कि पूर्व में भी हम लोगों ने धरना के माध्यम से ज्ञापन दिया है सभी सक्षम अधिकारी संत झूलेलाल नगर वार्ड नंबर 74 की और जलभराव की समस्या से जूझ रहे आखिर कब तक परेशान होंगे यहां के लोग को तत्काल निराकरण कराए
मोहर्रम अली मूतवल्ली ने कहा कि हमारा ताजिया का जुलूस नवि मोहर्रम और 10वीं मुहर्रम को निकाला जाता है जिसमें तीन ताजिया गली की सारी ताजिया जो मन्नत की है मुखिया गली की जो घरों में मन्नत की ताजिया है 17 ताजिया हमारे साथ जाती है कीचड़ पानी लगा हुआ है कैसे हम लोग ताजिया रखे मन्नत की सबसे पहले तो प्रशासन से मांग है कि या तो इटा या तो मलबा डालकर सुखा डालें ताकि आने जाने का रास्ता सही हो मोटर जनरेटर की व्यवस्था की जाए पानी खींचा जाए तत्काल टीटी साहब के मकान से शफीक अहमद के दरवाजे तक मलबा गिराया जाए अकबरी मस्जिद के पीछे मदरसे से लगाए चौराहे तक मलबा गिरा कर सही करें
ज्ञापन में उपस्थित रहे मुख्य रूप से
वाजिद अली ,योगेंद्र कुमार गौड़ एडवोकेट ,भोला अंसारी, सोहराब अहमद, रहमत अली, नेहाल अहमद अंसारी, शोएब अहमद अंसारी, चांद मोहर्रम , उस्मान अहमद, नसीम अली ,छोटू गोलू ,चिराग उद्दीन, तौफीक आलम
सिख समुदाय के लोगों ने मियां साहब को पेश की इस्लामी नये साल की मुबारकबाद
*सिख समुदाय के लोगों ने मियां साहब को पेश की इस्लामी नये साल की मुबारकबाद* *पूरा सिख समुदाय हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक शांति के स्वरूप मियां साहब के साथ-सरदार जसपाल सिंह* गोरखपुर। इमामबाड़ा स्टेट में ऐतिहासिक गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह जी के नेतृत्व में सिख समुदाय के लोगों में मियां साहब […]