गोरखपुर बिजली विभाग की लापरवाही से संविदा लाइनमैन जसवंत ग्रामसभा नगवा की मृत्यु
गोरखपुर। विद्युत करंट लगने से नौसड़ पावर हाउस गोरखपुर आज एक और संविदा कर्मी लाइनमैन के मौत का कारण बन गया। जिसका नाम जसवंत ग्राम सभा नगवा है।
प्राप्त सूत्रो से
यस यस ओ पवार हाउस की लापरवाही से यह घटना घटित हुई है। बिना तहकीकात किए ही बिजली चालू करना यसवंत के मृत्यु का कारण बना है। बिजली विभाग के सब स्टेशन पर लगता है कि शराब के नशे में सीड डाउन देना और वापस करने का खेल चल रहा है। आए दिन किसी न किसी संविदा लाइनमैन की मौत हो रही है। इसका एक कारण बिजली विभाग अपने लाइनमैन को सेफ्टी किट मुहैया नहीं कराना है जो कर्मचारियों के दुर्घटना या मौत का कारण बन रहा है।
उत्तर प्रदेश में नौकरी पाने के लिए युवाओें को करनी होगी संपत्ति की घोषणा, दहेज नहीं लेंगे का देना होगा शपथ पत्र
बडी खबर प्राप्त सूत्रो से उत्तर प्रदेश में नौकरी पाने के लिए युवाओें को करनी होगी संपत्ति की घोषणा, दहेज नहीं लेंगे का देना होगा शपथ पत्र लखनऊ: यूपी में सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं को सरकार की दो शर्तें अब अनिवार्य रुप से पूरी करनी होंगी। उन्हें अपने संपत्ति बताने के साथ-साथ दहेज […]