मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र के पोहिला ग्राम सभा के रहने वाले डाॅ-सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि मुझे अत्यंत गर्व और गौरव हो रहा है कि मुझे Diabetes Malaysia के द्वारा आयोजित की जा रही वार्षिक साधारण सभा और सेमिनार में शामिल होने के लिए एक प्रतिष्ठित निमंत्रण प्राप्त हुआ है, जो मलेशिया के जीवंत शहर कुआलालंपुर में होगा। यह आयोजन विशेष महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दुनिया भर में डायबिटीज के समृद्ध प्रसार को संजोयेगा और इस प्रचलित स्वास्थ्य मुद्दे को संघटित करने की जरूरत को दिखाएगा।
मेरे निमंत्रण का विशेष कारण है हमारे संगठन की नवाचारी विचार, प्रभावी रणनीति, और डायबिटीज के खिलाफ लड़ाई में सफल प्रथाएं साझा करना। हमारे काम की यह पहचान सचमुच बहुत भावनात्मक है, और यह साबित करती है कि हम डायबिटीज प्रबंधन के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों का प्रभाव है। इस आयोजन में अपने अनुभव और ज्ञान को प्रस्तुत करने का यह अवसर बस एक अधिकार ही नहीं है, बल्कि यह जिम्मेदारी है जिसे हम पूरी श्रद्धा से स्वीकार करते हैं।
इस आयोजन में भाग लेने से मुझे सिर्फ हमारी प्राप्तियों को प्रदर्शित करने का अवसर ही नहीं मिलेगा, बल्कि हमें विभिन्न पृष्ठभूमियों से विशेषज्ञों और प्रैक्टिशनर्स से ज्ञान-विनिमय में भी शामिल होने की सुविधा मिलेगी। दूसरों के अनुभवों से सीखने, डायबिटीज को लगातार निपटाने के विभिन्न तरीकों को समझने और समरस व्यक्तियों के साथ सहयोग करने का मौका हमारे प्रयासों की मोटिवेशन को और बढ़ाता है।
हम कुआलालंपुर, मलेशिया के मुख्य शहर में इस समृद्ध आयोजन में एकत्रित होते हैं, मैं सभी चर्चाओं में सहभागी होने में संलग्न था, विशेषज्ञों से सीखते हुए और हमारे काम की महत्वपूर्णता को मजबूती से साबित करते हुए। साथ मिलकर हम वैश्विक स्तर पर डायबिटीज द्वारा उत्पन्न चुनौतियों का सामर्थ्यवर्धन करने के लिए एक मजबूत समर्थन और विशेषज्ञता का नेटवर्क बना सकते हैं।
दसवीं मोहर्रम का जुलुस बड़े ही अदबो एहतराम के साथ शान से निकला
महताब खान / डाबरा समाचार / धुरियापार / उरुवा थाना क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल गांव जिन्हे आईमां के नाम से जाना जाता है। वहां पर 10वीं मुहर्रम का जुलूस बड़े ही अदबो एहतराम के साथ शान से निकला और विभिन्न स्थानों और गांव से होते हुए अपनी आखरी मंजिल कर्बला पहुंचा। 10वीं मुहर्रम का जुलूस […]