महताब खान / डाबरा समाचार / धुरियापार / उरुवा थाना क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल गांव जिन्हे आईमां के नाम से जाना जाता है। वहां पर 10वीं मुहर्रम का जुलूस बड़े ही अदबो एहतराम के साथ शान से निकला और विभिन्न स्थानों और गांव से होते हुए अपनी आखरी मंजिल कर्बला पहुंचा। 10वीं मुहर्रम का जुलूस सुबह 7:00 बजे मरवटिया गांव से ताजिया के साथ ढोल और ताशे बजाते हुए देवराज पर पहुंचा फिर वहां की ताजिया के साथ रौजा दरगाह फिर वहां से जुलूस हमीदपुर फिर वहां से मुबारकपुर होते हुए जुलूस पहाड़पुर पहुंचा फिर यहां से बासुदेवपुर होते हुए जुलूस रात के 8:00 बजे अपनी आखरी मंजिल धुरियापार कर्बला पहुंचा। जुलूस में सभी गांव की लगभग 54 ताजिया सामिल हुई थी।जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से मुकम्मल कराने के लिए प्रशासन के साथ आइमा अध्यक्ष सेवानिवृत्त उप निरीक्षक हाजी रसिक खान भी सुबह सात बजे से ही जुलूस के साथ लगे रहे। जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से मुकम्मल हो जाने के बाद क्षेत्र के लोगों ने उरुवा प्रशासन और आइमा अध्यक्ष की तारीफ की और साथी ही उनका शुक्रिया अदा किया। थानाध्यक्ष उरुवा जटाशंकर ने भी मोहर्रम दसवीं का जुलूस सकुशल संपन्न हो जाने के बाद आईमां अध्यक्ष हाजी रसिक खान के साथ क्षेत्र के लोगों को भी धन्यवाद कहां। जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से मुकम्मल कराने के लिए उरुवा प्रशासन के थाना अध्यक्ष जटाशंकर, उपनिरीक्षक मोहम्मद गुफरान, उप निरीक्षक प्रमोद यादव, उपनिरीक्षक विनय पांडे, हेड कांस्टेबल साहेब लाल, हेड कांस्टेबल कमल शुक्ल, कांस्टेबल नादिर खान, कांस्टेबल नंदन सिंह के साथ और भी प्रशासन के लोग मुस्तैद रहें। और साथ में आईमा अध्यक्ष हाजी रसिक खान, सपा के जिला उपाध्यक्ष मिर्जा कदीर बेग, ताजिया दार रमजान अली, तबरेज खान, नूर असद खान राजू, इरफान अंसारी, सुभानल्लाह, हकीक खान, के साथ क्षेत्र के सभी सम्मानित लोगों ने जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से मुकम्मल कराने में सहयोग किया।
गुरूकुल शिक्षण संस्थान के कैंप कार्यालय में शनिवार को हुआ संपन्न
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर क्षेत्र के चिल्लूपार उप्र वित्तविहीन प्रबंधन संघ की ओर से संचालित मिशन अपग्रेड आफ एजुकेशन के अंतर्गत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम बड़हलगंज ब्लाक क्षेत्र के सिधुआपार स्थित गुरूकुल शिक्षण संस्थान के कैंप कार्यालय में शनिवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम में गोरखपुर,आजमगढ़ क्षेत्र के विभिन्न वित्तविहीन विद्यालय संचालक, प्रबंधक […]