कोई पैसा मांगे तो सीधे मुझे दें सूचना सीएम योगी
गोरखपुर
सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी का सपना है कि हर व्यक्ति के पास अपना घर हो। हर व्यक्ति की भी यही कामना होती है कि उसके पास अपना घर, उसमें बिजली पानी, रसोई गैस, राशन कार्ड, स्वास्थ्य बीमा आदि की सुविधा हो। आजादी के बाद पहली बार डबल इंजन की सरकार ऐसी सभी योजनाओं का लाभ दे रही है। उन्होंने पीएम आवास योजना को प्रधानमंत्री की तरफ से गिफ्ट बताते हुए कहा कि किस्त की रकम से समय पर मकान बनवाइए। यदि कोई पैसा मांगे तो सीधे मुझे सूचना दीजिए। मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन, रसोई गैस कनेक्शन, आयुष्मान योजना का लाभ भी दिया जाएगा। उन्होंने आवास बन जाने पर गृह प्रवेश में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाने और जो खुद खाते हों, वही जनप्रतिनिधियों को भी खिलाने की बात भी कही। सीएम ने बताया कि यूपी में पीएम आवास योजना शहरी के तहत 54 लाख गरीबों को आवास मिले हैं। गोरखपुर में 43600 आवास स्वीकृत हैं। इसमें से 35500 आवास पूर्ण हो चुके हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पिछले छह वर्षों में 61184 आवास उपलब्ध कराए गए।
वृक्षारोपण के नाम पर सरकारी धन का हो रहा बंदरबांट रखरखाव और पानी के अभाव में सुख रहे पौधे
वृक्षारोपण के नाम पर सरकारी धन का हो रहा बंदरबांट रखरखाव और पानी के अभाव में सुख रहे पौधे गोला गोरखपुर 31 जुलाई लिंक सड़कों से गांव की सड़कों तक पेड़ लगाकर यूपी का हरित क्षेत्र यूपी में हर साल की भांति इस भी बारिश में मौसम में वृक्षारोपण अभियान को जन आंदोलन […]