*एक्शन में दिखे एसपी ट्रैफिक श्याम देव*
*पढ़ाया लोगों को यातायात नियमों का पाठ*
*यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का किया चालान*
गोरखपुर। एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक श्याम देव के नेतृत्व में आज ट्रैफिक पुलिस के लिए यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में पैडलेगंज मोहद्दीपुर विश्वविद्यालय चौराहा रोडवेज तिराहा महाराणा प्रताप तिराहा आदि क्षेत्रों में पैदल गस्त करके लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया इस दौरान अवैध रूप से अतिक्रमण करके यातायात व्यवस्था में बाधा पैदा करने वाली को हटा गया और यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ यातायात नियम के तहत कार्रवाई की गई इस दौरान टीआई मनोज कुमार समेत ट्रैफिक पुलिस के अन्य जवान भी मौजूद रहे।
एसपी ट्रैफिक श्याम देव ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में प्रतिदिन प्रयास किया जा रहा है और लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि यातायात नियमों का पालन करें अपने घर सुरक्षित पहुंचे यातायात नियमों के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है यातायात नियम का जो भी उल्लंघन करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
स्वर्गीय मजहर अली शाह मियां साहब सम्मान समारोह का आयोजन 12 अगस्त को
*सकुशल मुहर्रम संपन्न कराने के लिए सम्मानित किये गये मियां साहब* *स्वर्गीय मजहर अली शाह मियां साहब सम्मान समारोह का आयोजन 12 अगस्त को* मुहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैय्यद अदनान फर्रुख शाह मियां साहब को इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के सदस्यों ने […]