गोला गोरखपुर
गोला तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता ने किया। तहसील दिवस अधिकारी उपजिलाधिकारी रोहित कुमार मौर्य क्षेत्राधिकारी अजय कुमार सिंह तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला नायब तहसीलदार पंकज कुमार गुप्ता प्रकाश सिंह जयप्रकाश रमाकांत चौहान ने फरियादियो की फरियाद को बखूबी सुना और निस्तारण कराने का पूरा प्रयास किया।समाधान दिवस पर क्षेत्र पंचायत सदस्य उदयभान प्रसाद ने एक आवेदन देते हुए कहा कि ग्राम बेलपार पाठक में आराजी नम्बर 76 पोखरी खाते में अंकित है। गांव के दबंग लोग पोखरी पर अतिक्रमण कर नवईयत बदल रहे है।जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा हिचलाल तिवारी बनाम सरकार में स्पष्ट निर्देश है कि पोखरी की नवईयत किसी भी रूप में बदली नही जा सकती है।।दबंगो द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से खाली कराया जाय।उपजिलाधिकारी ने जांच कर कार्यवाही करने का आदेश अपने अधीनस्थ को दिया।तहसील दिवस पर अधिकांश मामले राजस्व पुलिस खाद्यान विकास व पेंशन का रहा।तहसील दिवस के अंत मे एडीएम प्रशासन ने कहा कि समाधान दिवस पर आए आवेदन पत्र का समय के अंदर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण कर रिपोर्ट प्रेषित करें।इस अवसर पर बीडीओ गोला सत्यकाम तोमर घीसम प्रसाद राजस्व निरीक्षक रमेश पांडेय संजय कुमार अनिल कुमार गुप्ता कृष्ण कुमार यादव रणविजय विन्द पवन कुमार अनिल कुमार सिंह सुनील कुमार यादव रामभरोसे एस ओ गोला धीरेन्द्र कुमार राय एस ओ उरुवा जटाशंकर सहित अन्य विभाग से लोग मौजूद रहे।
नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ा करके सवारी भरने वालो का ट्रैफिक पुलिस ने किया चालान
*एसपी ट्रैफिक श्याम देव का चला चाबुक* *नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ा करके सवारी भरने वालो का ट्रैफिक पुलिस ने किया चालान* *ट्रैफिक नियमों के साथ खिलवाड़ करने वाले की अब खैर नहीं* गोरखपुर। यातायात व्यवस्था की कमान संभाल रहे एसपी ट्रैफिक श्याम देव एक्शन मोड में दिख रहे हैं लगातार सड़क पर उतरकर […]