बांसगांव गोरखपुर
बांसगांव तहसील क्षेत्र के बांसगांव ब्लाक अंतर्गत लकुड़ी निस्फी राय ग्राम प्रधान के खिलाफ विकास कार्यों में संवेदनहीनता बरतते हुए सरकारी धन के गबन करने का आरोप लगाया है। गांव के ही धीरेंद्र राय, योगेश राय, अतुल विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई को शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए जांच करा कर सरकारी धन के दुरुपयोग को रोकने की मांग किया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि प्रधान रसूखदार व्यक्ति है। इसी रसूख के बल पर ग्राम सभा में बिना कार्य कराए व पूर्व में भी कराए गए कार्य को नवीन कार्य में सम्मलित कर ब्लाक के अधिकारियों के मिली भगत से धन का भुगतान करा लिया है। हैण्डपम्प मरम्मत व रिबोर, स्टीट लाइट, नाली निर्माण, इन्टरलाकिंग, आरो प्लांट का बंद होना आदि पर लाखों रूपए का भुगतान करा लिया गया है। आरोप है कि साजिश कर सरकारी धन का दुरूपयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है। वर्ष 2020 से 2023 तक समस्त आय व व्यय की जांच की जाती तो अनियमितता का खुलासा परत दर परत खुल जाएगा। शिकायतकर्ता बताते हैं कि हम इसकी शिकायत ब्लॉक के सारे अधिकारियों से कर चुके हैं पर ऐसा लगता है कि ब्लॉक के अधिकारियों के कानों पर जो भी नहीं रेंग रहे हैं। अंत में परेशान होकर मैंने मुख्यमंत्री जनसुनवाई से कार्यों की समीक्षा का डिटेल्स मांगा, जिसमें मैंने पाया कि ग्राम प्रधान द्वारा उन सारे कार्यों का भी पैसा निकाला गया है जो अभी तक हुए नहीं है। और अगर हुए भी हैं तो कम मात्रा में हुए हैं और पैसा ज्यादा मात्रा में निकाला गया है। राज शर्मा
बताते हैं कि गांव में अब तक 30 स्ट्रीट लाइट लगे हैं लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा 51 स्ट्रीट लाइट का पैसा निकाला गया है। वही अतुल विश्वकर्मा बताते हैं कि गांव में लगे आरो प्लांट 3 महीने से खराब है, लेकिन उसकी मरम्मत का पैसा ग्राम प्रधान कई बार निकल चुके हैं। तो वही गांव के धीरेंद्र राय बताते हैं कि जो नाली आज तक बनी ही नहीं, ग्राम प्रधान प्रदीप राय ने उसका भी पैसा निकाल लिया है। शिकायत करने पर आज तक ब्लॉक से कोई अधिकारी जांच करने नहीं आता है। हमें तो ऐसा लगता है कि ब्लॉक के सारे अधिकारी भी सरकारी धन के गमन में शामिल है। जब इस बारे में प्रधान से बात हुई तो बोले ब्लॉक पर फाइल जमा है जल्द होगा काम .
प्रधान जी ने ये भी बताया की RO प्लांट सही है लेकिन उसके बंद किया गया है ,उसे टाइम टाइम पर चालू किया जाता है
हालांकि वहां कोई समय समय सारणी नहीं लगा है और ग्रामीणों ने बताया कि दिन भर तो यह बंद रहता है |
मनोनीत निवर्तमान सभासद को मातृ शोक
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर-शमसुद्दोहा गोरखपुर।पीपीगंज,नगर पंचायत निवर्तमान नगर अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी एवं निवर्तमान सभासद कमलेश वर्मा की माता जी का 5 अगस्त को बीमारी के कारण निधन हो गया। वह 72 वर्ष की थीं।उनका पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार 6 अगस्त को अकटहवा घाट पर वैदिक रिति रिवाज एवं मंत्रोच्चार के बीच किया […]