मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर ।। जनपद गोरखपुर चिल्लूपार क्षेत्र गोला कस्बा स्थित वीएसएवी इंटर कालेज परिसर से एनसीसी छात्रों ने बुधवार को पर्यावरण व स्वच्छता से संबंधित रैली निकाली तथा लोगों को जागरूक किया गया। 45 यूपी बटालियन के तत्वावधान में वीएसएवी इंटर कालेज गोला, अभ्युदय इंटर कालेज राजगढ़ और गांधी इंटर कालेज महुआपार के एनसीसी कैडेटों ने को प्रधानाचार्य श्रीराम मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो विद्यालय परिसर से शुरू होकर रानीपुर, अतरौरा, चिकनिया आदि गांवों का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय आकर समाप्त हुई। रैली में शामिल कैडेट अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने व स्वस्थ खानपान सहित पर्यावरण को स्वस्थ बनाए रखने से संबंधित संदेश दे रहे थे। रैली में कैप्टन शशिमौलि त्रिपाठी, चीफ आफीसर ईश्वरीशरण पांडेय, एनसीसी आफीसर अनिल कुमार व चंद्रभान यादव, ममता तिवारी सहित अनेक कैडेट उपस्थित रहे।।
सपा का हुमायूंपुर उत्तरी, दिग्विजय नगर व पुराना गोरखपुर *जन पंचायत दिवस* का हुआ आयोजन
गोरखपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार जोन नम्बर 9 के हुमायूंपुर उत्तरी, दिग्विजय नगर व पुराना गोरखपुर सेक्टर का *जन पंचायत दिवस* का आयोजन किया गया। इस जन पंचायत दिवस की अध्यक्षता सेक्टर नम्बर 9 के जोन प्रभारी शोएब अंसारी पूर्व प्रदेश सचिव यूथ ब्रिगेड ने किया […]