विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर निकालेंगे मौन जुलूस
जिले स्तर पर संगोष्ठी भी होगी आयोजित
भाजपा गोरखपुर क्षेत्र स्तर की वर्चुअल बैठक
गोरखपुर
हर वर्ष की तरह इस बार भी भाजपा आगामी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएंगी। इस दिन सुबह जगह जगह मौन जुलूस निकाला जायेगा। जिले स्तर पर संगोष्ठी आयोजित करने का भी कार्यक्रम है।
इस कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को गोरखपुर क्षेत्र स्तर की वर्चुवल बैठक हुई। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। कहा कि देश के बंटवारे के समय लाखों परिवारों को विस्थापित होना पड़ा था। ऐसे विस्थापित परिवारों के दर्द को समाज के सामने लाने की जरूरत है। इसके अलावा देश के विभाजन के समय की विभीषिका के दर्द को वर्तमान पीढ़ी को बताने की जरूरत भी है। इसके लिए 14 अगस्त को पार्टी ने दो कार्यक्रम तय किए हैं। पहले सुबह मौन जुलूस निकाला जाएगा। फिर जिले स्तर पर संगोष्ठी आयोजित विभाजन की विभीषिका के देश और समाज पर दुष्प्रभाव को बताने की योजना है। इस वर्चुवल बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व कार्यक्रम के संयोजक संजीव राय, सह संयोजक डॉ पंकज सिंह, क्षेत्र के सभी जिलाध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक शामिल हुए।
कोटा में एक और स्टूडेंट ने कर ली खुदकुशी, इस साल अब तक 20 ने दे दी जान
शिक्षा की काशी कहे जाने वाले कोटा में गुरुवार देर रात को एक और कोचिंग स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र मनीष प्रजापति उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला था। JEE की कर रहा था तैयारी। शिक्षा की काशी कहे जाने वाले कोटा में गुरुवार देर रात को एक और कोचिंग […]