▶️ नगर पंचायत का त्रिनेत्र विफल का कर रही इशारा ?
▶️ ठेले पर बेच रहे दुकानदार ने ग्राहक की की खूब पिटाई
▶️ घटनास्थल के समीप पुलिस आपकी सुरक्षा में तत्पर का लगा है बोर्ड
▶️ वजन कम होने पर ग्राहक द्वारा समान वापसी होने से हुआ विवाद
गोला गोरखपुर
आप ऐसी कहावत जरूर सुने होंगे ग्राहक देवता के समान होते हैं लेकिन इस कहानी को नगर पंचायत गोला चंद चौराहा समीप स्थित एक ठेला लगा रहे दुकानदार निकला हैवान | गोला चंद्र चौराहा समीप स्थित ठेले की दुकानदार और ग्राहक के बीच जमकर हुआ विवाद ग्राहक को दुकानदार ने जमकर पीटा | आपको बता दें की नगर पंचायत गोला की त्रिनेत्र व्यवस्था भी विफल दिखाई दे रहा दुकानदार द्वारा ग्राहक की सामान की वजन कम होने पर पुनः वजन करने की बात से विवाद ने तूल पकड़ लिया दुकानदार 1 केजी वजन में 200 ग्राम की मात्रा की कमी किया था जिसे लेकर ग्राहक उग्र हो गया जब तक वह कुछ समझता इतने ही देर में दुकानदारों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी | पिटाई होने के बावजूद भी त्रिनेत्र कैमरा विफल रहा वही घटनास्थल के कुछ दूर पर पुलिस आपकी सुरक्षा में तत्पर है का बोर्ड भी लगा है लेकिन मौके पर पुलिस की व्यवस्था को रोकने में असमर्थ रहे Iचंद चौराहा स्थित फुटपाथ दुकान लगाने वाले दुकानदार आए दिन ग्राहकों के साथ बदसलुकी से पेश आते नजर आते हैं लेकिन वहीं स्थित पुलिस सहायता केंद्र भी विफल नजर आती है आखिर इसके पीछे क्या कारण है कि न्याय ग्राहक को नहीं मिल पाता है और पुलिस समझा-बुझाकर उन्हें वापस कर देती है ऐसे में ग्राहकों का दिन प्रतिदिन मन टूटता जा रहा है और गोला चंद चौराहा से लोगों का विश्वास की कमी होती नजर आ रही है I
डाॅ- सत्य प्रकाश तिवारी विदेश में रह कर के भी हर कार्यक्रम में लेते हैं बढ़-चढ़कर के हिस्सा और मिलता है हर जगह सम्मान
मनोज मिश्रा डाबरा समाचार गोरखपुर।। जनपद गोरखपुर के चिल्लूपार क्षेत्र के निवासी पोहिला ग्राम सभा के रहने वाले डॉक्टर- सत्य प्रकाश तिवारी जो कि विदेशों में रहकर के भी अपने हिंदुस्तान की सभ्यता नहीं भूलते हैं, और विदेश के निवासी लोग इनको हर कार्यक्रम में बुला करके सम्मान करते हैं जैसे मलेशिया के पुलाउ पिनांग […]