यूपी के बिजनौर में स्वतंत्रता दिवस के दिन किसी बात को लेकर युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। फायरिंग की घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
बिजनौर कोतवाली नगर क्षेत्र में चक्कर मार्ग स्थित जेपीएस रिज़ॉर्ट के पास सोमवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बाइक सवार युवकों के दो गुटों में जमकर फायरिंग हुई। स्थानीय लोगों की मानें तो करीब 10 से 12 राउंड फायरिंग हुई है। घटना में गोली लगने से कोतवाली नगर के गांव स्वाहेड़ी निवासी अक्षत पुत्र विजय सिंह व नया गांव निवासी अक्षित पुत्र सतेंद्र घायल हो गए है। जिन्हें अस्पताल में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। घायल अक्षित ने बताया कि उसके मोबाइल पर कॉल आई थी, कि बातचीत करनी है। इस पर दोनों बाइक पर सवार होकर जेवीएस रिज़ॉर्ट के पास गली में पहुंचे तो पहले से मौजूद युवकों ने उन पर फायरिंग कर दी।
अक्षित ने बताया कि उन पर 10 से 12 राउंड फायरिंग की गई। पुलिस ने घायल युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों की माने तो युवकों में वर्चस्व को लेकर फायरिंग हुई है। पुलिस मामले को रचित गैंग से भी जोड़कर देख रही है। प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मामले में घायलों से भी पूछताछ की जा रही है।
17 अगस्त से लखनऊ में आंदोलन शुरू करेंगे बीएड अभ्यर्थी, सुप्रीम कोर्ट ने बीटीसी के पक्ष में सुनाया था फैसला
बीएड डिग्री धारक 17 अगस्त को लखनऊ में आंदोलन शुरू करेंगे। दरअसल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने बीएड वालों को झटका देते हुए बीटीसी के पक्ष में फैसला सुनाया था। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को रीट लेवल 1 में सिलेक्शन को लेकर बीटीसी के हक में फैसला सुनाया। कोर्ट ने राजस्थान न्यायालय के फैसले को […]