Gadar 2 Vs Pathaan: गदर 2 और पठान दोनों के बीच अब थोड़ा ही अंतर बचा है। 7 दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गदर 2 पठान से पीछे होकर भी एक चीज में आगे है। यहां जानें दोनों की अब तक कमाई…
7 दिनों में किसकी कितनी कमाई
अमीषा पटेल और सनी देओल स्टारर गदर 2 शुरुआती 7 दिनों में 283.35 करोड़ रुपये कमा चुकी है। अगर पठान से तुलना करें तो यह थोड़ी सी पीछे है। पठान की 7 दिनों की कमाई 318.50 करोड़ थी। अब तक पठान टॉपर तो गदर 2 दूसरे नंबर पर है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती 7 दिनों में गदर का कलेक्शन कुछ इस तरह रहा…
पहला दिन: 40.1 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 43.08 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 51.7 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 38.7 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 38.7 करोड़ रुपये
छठवां दिन: 32.37 करोड़ रुपये
सातवां दिन: 22.00 करोड़ रुपये
पठान का 7 दिनों का कलेक्शन (हिंदी)
पहला दिन: 55 करोड़ रुपये
दूसरा दिन: 68 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 38 करोड़ रुपये
चौथा दिन: 51.5 करोड़ रुपये
पांचवां दिन: 58.5 करोड़ रुपये
छठवां दिन: 25.5 करोड़ रुपये
सातवां दिन: 22 करोड़ रुपये
यहां तारा सिंह से पीछे हुए पठान
यहां बता दें कि गदर 2 के नाम शुरू के 6 दिनों तक 30 करोड़ रुपये मेनटेन करने का रिकॉर्ड है। जबकि पठान छठे दिन 25.5 करोड़ पर पहुंच गई थी। इस मामले में सनी देओल शाहरुख खान को पीछे छोड़ चुके हैं।
शिव अवतारी गुरू श्री गोरक्षनाथ के दरबार में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने के लिए लगाई अर्जी
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर-शमसुद्दोहा गोरखपुर ।18 अगस्त राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कराने हेतु आज बाबा गुरु गोरखनाथ के मंदिर में माथा टेका और परिषद के पैड पर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल कराने वाली अर्जी गुरू श्री गोरक्षनाथ जी के चरणों में रखकर उनसे प्रार्थना किया। इस अवसर […]