डाबरा समाचार+++++ 24 न्यूज के माध्यम से उरूवा बाजार के पास ग्राम कोटवा निवासी दिनेश पुत्र भगवानदास जो ग्राम कोटवा के रहने वाले हैं और दिनेश काफी दिनों से गायब हो गए थे जिनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था डबरा समाचार के माध्यम से काफी मशक्कत के बाद बाराबंकी जिले में संपर्क करके दिनेश के घर पर सूचना दिया गया और सूत्रों के माध्यम से जानकारी मिला कि दिनेश के 4 बच्चे हैं बाराबंकी जिले में वह घूम रहे थे उनको लोग बच्चा चोर समझ रहे थे और लोगों ने मारने का प्रयास भी किया लेकिन कुछ सज्जन व्यक्तियों ने उनको बचा लिया डाबरा समाचार के माध्यम से रात 11:00 बजे दिनेश के पिताजी से पूरा डिटेल्स बताकर जानकारी दिया गया जिसका ऑडियो क्लिप डबरा समाचार ने जारी किया है। पत्रकार राम प्रकाश राव।
कॉम्पोज़िट विद्यालय माँट में हुआ खेल दिवस का आयोजन
कॉम्पोज़िट विद्यालय माँट में हुआ खेल दिवस का आयोजन गोरखपुर। कॉम्पोज़िट विद्यालय माँट में खेल दिवस का आयोजन हुआ। इस बार का खेल दिवस इस मायने में अलग था कि जेंडर समानता को ध्यान में रख कर लड़के-लड़कियों की टीम आपने सामने थी। सतरंज, खो -खो , कबड्डी, तीन पैर की दौड़ , गणित दौड़ […]