*फूड विभाग की टीम महेवा मंडी में फल और सब्जी के लिए नमूने*
गोरखपुर। आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सहायक खाद्य आयुक्त कुमार गुंजन के आदेश व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी हितेन्द्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने महेवा मंडी में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें टीम ने फल व सब्जी के नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला के लिए भेजा गया। टीम ने कुल 5 नमूने संग्रहीत किया जिसमें फूलगोभी, पत्तागोभी, पालक शिमला मिर्च आदि शामिल रहा। कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा,स्वामीनाथ, विजय आनंद नरेंद्र कुमार आदि लोग शामिल रहे।
विन्ध्यवासिनी कृष्ण बिहारी महिला महाविद्यालय घासीपुर में मनाया गया मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम
विन्ध्यवासिनी कृष्ण बिहारी महिला महाविद्यालय घासीपुर औरेई मे आज 23/8/2023 को आजादी के अमृत माहोतस्व का कार्याक्रम मनाया गया मेरी माटी मेरादेश कार्याक्रम रैली निकाल कर महाविद्यालय प्रांगण से घासीपुर चौराहे तक यात्रा निकाली गई i जीसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक डा0 अमित द्विवेदी जी द्वारा की गई साथ मे महाविद्यालय परिवार ,सुधीर सिंह जी […]