गोला बाजार चंद चौराहा जाम के कारण लोगों का चलना हुआ दुर्लभ जिम्मेदार मस्त जनता पस्त
गोला गोरखपुर
गोला चंद चौराहे पर हमेशा जाम की समस्या से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ! बताते चलें कि गोला तहसील व गोला थाना से महज कुछ ही दूर पर चंद चौराहा है ! जहां आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है ! चंद चौराहे पर अवैध तरीके से टैक्सी स्टैंड का संचालन होने से चौराहे पर जाम लगा रहता है ! ई रिक्शा चालक गार्ड की बातों को नजर अंदाज कर रोड पर ही सवारियां भरते और उतराते हैं । राहगीरों के मना करने पर मारपीट के लिए उतारू हो जाते हैं ! इस संबंध में उप जिलाधिकारी गोला रोहित कुमार मौर्य ने कहा की नजर पंचायत गोल को के अधिशासी अधिकारी को सूचित किया गया है की अलाउंस कर अतिक्रमण को हटाया जाए तथा टैक्सी स्टैंड के लिए निश्चित जगह को चिन्हित किया जाए ताकि जाम की समस्या का हाल हो सके
सीएम योगी के आने से पहले सभा स्थल में लगे कूलर से निकलने लगी आग, धुंआ देखकर मची भगदड़
शाहजहांपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब सीएम योगी के लिए सजाए गए सभा स्थल में अचान से धुंआ निकलने लगा। योगी के आने से पहले सभा स्थल में धुंआ देखकर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं में भगदड़ मच गई। यूपी के शाहजहांपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब सीएम योगी के लिए सजाए गए […]