*14 साल के मोo आतिफ खा बने कुरान हाफ़िज़*
*मिन्हाज सिद्धिकी*
*गोरखपुर l* मदरसा सैय्यदुल्उलूम मगहर से 14 साल के मोo आतिफ खान कुरान मुकम्मल याद कर कुरान हाफिज बनें l मोo आतिफ खान पिता मोo अकील खान माँ का नाम किस्मतून निशा है l जो गोरखपुर के नौसड़ के पास ग्राम हरैया थाना गीडा गोरखपुर के निवासी है l मोo आतिफ ने बताया की कुरान हाफ़िज़ बनने मे मेरे अब्बु-अम्मी का बड़ा योगदान है l मोo आतिफ ने अपने मदरसे के उस्ताद कारी हाफिज सद्दाम हुसैन हाफिज अमानुल्लाह बरकाती का शुक्रिया किया जो कुरान हाफ़िज़ बनने मे मदद की l मुबारकबाद देने वालो मे मोoसमीम खा शकील खान सलीम खा आसिम खान अर्श खा अयूब आज़म आलम असजद (डिस्को)प्रधान एडवोकेट याशीन खा मोo शlहीद मोoअसरफ सफीक रफीक अकबर अली मोo तौफीक मोoउमर समसुड्डोहा मौलाना हाफ़िज़ अफजल बड़ी संख्या मे दोस्तों और रिस्तेदारो ने मिठाईया खिलाकर मुबारकबाद दी l
मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस की नीति फेल अधिकारी घोटाले में लिप्त
डाबरा समाचार 24 रिपोर्टर-शमसुद्दोहा *हीवेट पॉलीटेक्निक के कर्मियों जीपीएफ गायब 10 करोड़ रुपये की धनराशि का अतापता नहीं*– रूपेश *कोषागार के रिकार्ड में इन कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में बैलेंस शून्य दिखा रहा*– श्याम नारायण शुक्ल *वेतन से जीपीएफ की कटौती तो हुई लेकिन कहां जमा हुआ उसका रिकार्ड नहीं है*– अशोक पांडेय गोरखपुर। 28 […]